Home क्रिकेट WTC 2023:  टीम इंडिया आलोचना से नहीं छुड़ा पा रही है पीछा,...

WTC 2023:  टीम इंडिया आलोचना से नहीं छुड़ा पा रही है पीछा, सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए कह दी चुभने वाली बात

92

WTC 2023:  भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया का काफी खराब प्रदर्शन रहा और उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी। इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए खिताबी मुकाबला गंवाने के बाद टीम इंडिया का आलोचना से अब तक पीछा नहीं छूट पा रहा है और उन्हें जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है।

WTC 2023
WTC FINAL 2023

WTC फाइनल में मिली हार पर सुनील गावस्कर ने साधा निशाना

भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद अगले महीनें से वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत कर रही है, जहां 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा लिमिटेड ओवर्स की भी सीरीज खेलेगी। इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर निशाना साधा है, जिन्होंने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 या 3-0 से सीरीज जीतने का कोई मतलब नहीं है। क्योंकि वो एक बड़ी टीम नहीं है।

WTC 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया में क्या रहा सबसे बड़ा फर्क, रिकी पोंटिंग ने बताया एक खास अंतर

वेस्टइंडीज से 2-0 या 3-0 से सीरीज जीतने का नहीं है कोई मतलब- गावस्कर

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “आपको ऐसे ही इस हार को नहीं भुलाना चाहिए, वेस्टइंडीज दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं है। आप बस जाएं और उन्हें 2-0, 3-0 से हरा दें, चाहे जो भी मैच हों, उसका कोई फायदा होने वाला नहीं हैं, क्योंकि फिर से जब आप अच्छी टीम के सामने फाइनल खेलेंगे या अगर ऑस्ट्रेलिया से ही खेलेंगे तो आप वही  गलतियां फिर से दोबारा करेंगे। इस तरह आप ट्रॉफी कैसे जीतने में सफल होंगे।”

आपको सोचना होगा, कहां पर हो गई चूक, तभी बनेगी बात

वो यहीं पर नहीं रूके और इसके बाद सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि, “मैं ऐसी टीम के साथ खेला हूं, जहां हम 42 रन पर ढेर हो गए थे और ड्रेसिंग रुम में हमारी हालत खराब हो जाया करती थी। हमारी जमकर आलोचना हुआ करती थी, और मेरा मानना है अभी की स्थिति उससे अलग है। उन्हें यह सोचना होगा की कहां क्या गलती हुई है, कैसे वह सब आउट हो गए, क्यों वह कैच पकड़ने में सफल नहीं हुए, गेंदबाजी में क्या कमी रही और क्या इस प्लेइंग 11 के साथ खेलने का फैसला सही था। इन सभी चीजों के बारे में उनको सोचना पड़ेगा।”