Home क्रिकेट WI vs IND: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद अब टीम...

WI vs IND: आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद अब टीम इंडिया करेगी कैरेबियाई दौरा, 12 जुलाई से हो रहा है आगाज, देखे पूरा शेड्यूल

46

WI vs IND:  इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। WTC 2023 में मिली निराशा के बाद अब टीम इंडिया आगे की तरफ देख रही है, जहां अगला पड़ाव वेस्टइंडीज होने वाला है। भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीनें से करीब एक महीनें से भी ज्यादा का वेस्टइंडीज का एक बड़ा दौरा करने जा रही है। जहां टीम इंडिया तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी।

WI vs IND
WI vs IND

भारतीय टीम करने जा रही है विंडीज दौरा

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इस दौरे पर रोहित शर्मा एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस रेड बॉल क्रिकेट सीरीज के बाद टीम इंडिया वहां पर सफेद गेंद के फॉर्मेट में भी खेलने वाली है, जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज के अलावा 5 मैचों की बड़ी टी20 सीरीज भी होने जा रही है। टी20 सीरीज के 2 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के लॉडरहिल में खेले जाएंगे।

WI vs IND
WI vs IND

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया में क्या रहा सबसे बड़ा फर्क, रिकी पोंटिंग ने बताया एक खास अंतर

12 जुलाई से होगी वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत

वेस्टइंडीज की टीम यहां टीम इंडिया की अगुवायी करेगा, जहां इसकी शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ होगी। दोनों ही टीमों के बीच 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच विंडसर पार्क डोमिनिका में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। तो वहीं ये दोनों टीमें 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगी। टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद 27 जुलाई, 29 जुलाई और 1 अगस्त को भारत-विंडीज की टीमें वनडे सीरीज में खेलने उतरेंगी।

2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज

इसके बाद बड़ी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 3 अगस्त से त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगी। इसके बाद 6 अगस्त को दूसरा और 9 अगस्त को तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अमेरिका की उड़ान भरेगा, जहां आखिरी के 2 मैच खेले जाएंगे। 12 अगस्त और 13 अगस्त को सीरीज का चौथा और पांचवां टी20 मैच फ्लोरिडा में खेला जाएगा और इसके साथ ही इस दौरे का समापन हो जाएगा।

विंडीज दौरे का फुल शेड्यूल

2 मैचों की टेस्ट सीरीज

मैचकबकहांसमय(भारतीय समयानुसार)
पहला टेस्ट मैच12 से 16 जुलाईडोमिनिकाशाम 7.30
दूसरा टेस्ट मैच20 से 24 जुलाईत्रिनिदाद एंड टोबेगोशाम 7.30

3 मैचों की वनडे सीरीज

मैचतारीखस्थान समय(भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे मैच27 जुलाईबारबडोसशाम 7.30
दूसरा वनडे मैच29 जुलाईबारबडोसशाम 7.30
तीसरा वनडे मैच1 अगस्तत्रिनिदाद एंड टोबेगोशाम 7.30

5 मैचों की टी20 आई सीरीज

मैचतारीखस्थान समय(भारतीय समयानुसार)
पहला टी20आई3 अगस्तत्रिनिदाद एंड टोबेगोशाम 7.00
दूसरा टी20आई6 अगस्तगयानाशाम 7.00
तीसरा टी20आई8 अगस्तगयानाशाम 7.00
चौथा टी20आई12 अगस्तफ्लोरिडाशाम 7.00
पांचवां टी20आई13 अगस्तफ्लोरिडाशाम 7.00