WPL Auction 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े और चकाचौंध टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के बाद बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की भी शुरुआत की जिसका जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सत्र अगले साल होने जा रहा है, जिसके पहले शनिवार को मिनी ऑक्शन के लिए बाजार सजा। इस ऑक्शन में वर्ल्ड महिला क्रिकेट के 14 देशों के कुल 165 खिलाड़ी शामिल हुई। जिसमें से इस लीग में खेल रही 5 टीमों ने मिलकर 30 स्लॉट के लिए बोली खत्म की।
WPL का ऑक्शन खत्म, 5 टीमों ने खरीदें 30 खिलाड़ी
मुंबई में 9 दिसंबर, शनिवार को हुई इस महिला प्रीमियर लीग की नीलामी में कुछ खिलाड़ियों ने अपनी कीमत से हर किसी को हैरान कर दिया। जिसमें भारत की 2 अनकैप्ड खिलाड़ी काशवी गौतम और वृंदा दिनेश को लेकर फ्रेंचाइजी पूरा जोर लगाती हुई नजर आयी। जिसमें काशवी गौतम को 2 करोड़ रुपये की प्राइज के साथ गुजरात जॉयंट्स ने खरीदा तो वहीं वृंदा दिनेश को यूपी वॉरियर्स ने 1.3 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने पाले में किया। दोनों ही खिलाड़ी वूमेंस प्रीमियर लीग की दो सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ियों में शामिल हुई।
ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: वर्ल्ड कप के नायक ट्रेविस हेड पर होंगी इन 5 फ्रेंचाइजी की नजरें
काशवी गौतम और एनाबेल सदरलैंड बनी सबसे महंगी खिलाड़ी
इस ऑक्शन में 5 टीमों के फ्रेंचाइजी ने मिलकर कुल 12.75 करोड़ रुपये खर्च किए और जरूरी 30 पूरे स्लॉट को भर दिया है। इसमें सबसे ज्यादा पैसा गुजरात जॉयंट्स ने खर्च किए। जिन्होंने 4.5 करोड़ रूपये की बोली लगाई। वूमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन से पहले खत्म हुए मिनी ऑक्शन के बाद अब सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। तो चलिए आपको हम बताते हैं ऑक्शन के बाद कैसा दिख रहा है सभी 5 टीमों का 18 सदस्यीय स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), अमेलिया केर, यास्तिका भाटिया, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काज़ी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, शबनम इस्माइल, एस संजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफर, कीर्तन बालाकृष्णन, अमनजोत कौर
दिल्ली कैपिटल्स
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, मारिजाना काप, एलिस कैप्सी, लॉरा हैरिस, जेस जोनसेन, शिखा पांडे, पूनम यादव, तानिया भाटिया, मिन्नू मणि, स्नेहा दीप्ति, अश्वनी कश्यप,राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तितास साधु , अपर्णा मंडल
गुजरात जायंट्स
बेथ मूनी(कप्तान), एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, मेघना सिंह, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, वेदा कृष्णमूर्ति, फोबे लिचफील्ड, तृषा पूजिता, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, तरन्नुम पठान, लॉरेन चीटल, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप
यूपी वारियर्स
एलिसा हीली(कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवागिरे, लॉरेन बेल, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, डैनी वाएट, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मंधाना(कप्तान), एलिसे पैरी, हैथर नाइट, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, दिशा कसाटइंद्राणी रॉय, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश, एस मेघना , सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनेक्स, आशा शोभना