WPL 2023: वूमेंस प्रीमियर लीग शुरू होने के ठीक पहले गुजरात जायंट्स को बड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुई टूर्नामेंट से बाहर

WPL 2023: महिला क्रिकेट में शनिवार को एक नया अवतार देखने को मिलेगा, जब इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर बीसीसीआई के बैनर तले महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है। शनिवार 4 मार्च को वूमेंस प्रीमियर लीग के पहले एडिशन की शुरुआत हो रही है, जिसके साथ ही आज का ये दिन महिला क्रिकेट इतिहास के सबसे यादगार दिनों में शुमार हो जाएगा। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में 5 टीमें हिस्सा लेने जा रही है। जिसमें देश-विदेश की 87 खिलाड़ी अगले करीब 23 दिन तक अपना जौहर दिखाने वाली हैं।
गुजरात जॉयंट्स को लगा बड़ा झटका, डिएन्ड्रा डॉटिन पूरे सीजन से बाहर
महिला प्रीमियर लीग के पहले एडिशन की शुरुआत होने से ठीक कुछ घंटों पहले इस लीग की एक टीम गुजरात जॉयंट्स को एक बहुत ही करारा झटका लगा है। उनके लिए एक स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने की बुरी खबर मिली है। गुजरात जॉयंट्स की ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएन्ड्रा डॉटिन चोट के कारण इस पहले सीजन के पूरे टूर्नामेंट से दूर हो गई है। ये ना केवल गुजरात जॉयंट्स बल्कि महिला प्रीमियर लीग के लिए भी बुरी खबर है, क्योंकि इस दिग्गज खिलाड़ी को फैंस नहीं देख पाएंगे।
ये भी पढ़े- WPL 2023:वूमेंस प्रीमियर लीग में खेलने वाली सभी 5 टीमों की कप्तान पर एक नजर
वेस्टइंडीज की धाकड़ खिलाड़ी डॉटिन को 60 लाख में खरीदा था गुजरात ने
शनिवार को इस पहले सीजन का बिगुल बजने वाला है। जहां ओपनिंग सैरेमनी के ठीक बाद मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहला मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात जॉयंट्स के बीच ही खेला जाना है। डिएन्ड्रा डॉटिन वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रही हैं, जिनका एक जबरदस्त रूतबा इंटरनेशनल क्रिकेट में देखने को मिला है। जिन्होंवे पिछले ही साल अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
डॉटिन के रिप्लेसमेंट के तौर पर किम गार्थ को मिली जगह
गुजरात जॉयंट्स ने कैरेबियाई इस तूफानी ऑलराउंडर खिलाड़ी को ऑक्शन के दौरान 60 लाख रुपये की किमत में खरीदा था। लेकिन लीग के आगाज से पहले ही उनके चोटिल होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर होना गुजरात जॉयंट्स के लिए भारी झटका है। हालांकि इसके कुछ समय बाद ही गुजरात जॉयंट्स ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ को चुन लिया गया है।
गुजरात जॉयंट्स का स्क्वॉड
बेथ मूनी(कप्तान), एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफिया डंकले, किम गार्थ, स्नेह राणा, सुषमा वर्मा, तनुजा कंवर, हरलीन देओल, अश्वनी कुमारी, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सब्बिनेनी मेघना, हर्ले गाला, परुणिका सिसोदिया, शबनम शकील
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।