Home क्रिकेट वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद इस...

वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका, बेन स्टोक्स के बाद इस दिग्गज खिलाड़ी ने भी किया टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से इंकार

869

T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए इंग्लैंड की टीम ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है लेकिन हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England) के लिए क्रिकेट खेलने वाले एक और दिग्गज खिलाड़ी ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बाद टीम के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से इंकार कर दिया है वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि यह दिग्गज खिलाड़ी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का भी इंकार कर सकता है.

T20 World Cup 2024

स्टोक्स के बाद जेम्स एंडरसन भी केवल टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे फोकस

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) जो मौजूदा समय में 41 वर्ष है उनको लेकर इंग्लिश मीडिया में हाल ही के दिनों में यह खबर खूब ट्रेंड हो रही थी कि जेम्स एंडरसन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम के साथ मेंटर की भूमिका निभा सकते है लेकिन इसी बीच मीडिया में खबर आई है कि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए इस बार टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार खेलते हुए नज़र आएंगे. इंग्लैंड के समर सीजन के समाप्त होने के साथ ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते है.

यह भी पढ़े : सीनियर्स खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या के सामने खोला मोर्चा, मुंबई इंडियंस के IPL 2024 से बाहर होने की वजह का किया खुलासा

बेन स्टोक्स ने भी टी20 वर्ल्ड कप से ले लिया था अपना नाम वापिस

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम स्क्वाड के चुने जाने से पहले ही टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने से इंकार कर दिया था. बेन स्टोक्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग न लेने की पीछे की अहम वजह 100 प्रतिशत फिट न होना बताया. ऐसे में बेन स्टोक्स की जगह इस बार टीम स्क्वाड में विल जैक्स जैसे स्टार टी20 प्लेयर को खेलने का मौका मिला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम स्क्वाड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड

यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले न्यूज़ीलैंड को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान