Women’s T20 World Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Women’s T20 World Cup 2024) का रोमांच अपने चरम पर है। जहां बुधवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को धमाकेदार अंदाज में मात देकर सेमीफाइनल की उम्मीदें बनाए रखी हैं। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला टीम को अपने तीसरे मैच में 82 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल के समीकरण में टीम इंडिया अभी भी बरकरार है।
श्रीलंका को पटका, लेकिन सेमीफाइनल से पहले ‘दुश्मन’ दे सकता है झटका
वूमेंस टीम इंडिया के लिए श्रीलंका पर मिली ये जीत बहुत बड़े टॉनिक का काम कर सकती है। जिसके दम पर भारतीय टीम ने टॉप-4 में जगह बनाने की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन अभी भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं है। अपने पहले खिताब की तलाश कर रही भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उनका सबसे बड़ा ‘दुश्मन’ है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये दुश्मन कौन है? तो आपको बता दें कि ये ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम है। जिससे टीम इंडिया का अगला मैच होने वाला है।
ये भी पढ़े-ICC Womens T20 WC 2024: भारतीय महिला टीम का धमाका, पाकिस्तान को रौंदकर हासिल की पहली जीत
ऑस्ट्रेलिया से हासिल करनी होगी जीत
भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप की शुरुआती मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने वो जख्म दिए वो इतनी जल्दी नहीं उभर सकते। इसके बाद महिला टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका को जरूर हराया है, लेकिन अब उनकी सबसे बड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से होने जा रही है। ये मुकाबला 13 अक्टूबर को खेला जाएगा। ग्रुप-ए के इस मैच को काफी अहम इसलिए माना जा रहा है कि यहां भारतीय टीम को जीत की बहुत ही जरूरत होगी। जहां जीत ही उन्हें सेमीफाइनल का टिकट दिला सकती है।
दुश्मन ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया बिगाड़ सकता है काम
श्रीलंका को 82 रन से हराकर भारत ने नेट रनरेट में सुधार जरूर किया, लेकिन अभी भी नेट रनरेट में वो पिछड़ रही है। अगर हरमनप्रीत कौर की टीम कंगारू टीम को हरा देती है, तो निश्चित रूप से वो टॉप-4 में जगह बना लेगी, लेकिन अगर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से हाथों हार मिलती है, तो सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। फिर वहां से उन्हें आंकड़ों के समीकरण में फंसना होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन ऑस्ट्रेलिया की टॉप-4 के लिए राह का रोड़ा बन सकती है।