Team India: टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में चैंपियन बनने के बाद दिग्गज रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद यह तय माना जा रहा था कि टीम इंडिया (Team India) के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान हार्दिक पांड्या बनने जा रहे है लेकिन जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट का चयन हुआ तो उसमें टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को प्रदान की गई.
जिसके बाद से ही कई क्रिकेट समर्थकों के मन में यह सवाल है कि क्यों हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को कप्तान के रूप में चुना गया. इसी विषय पर जब टीम इंडिया के कोच से सवाल पूछा गया तो उन्होंने एक ऐसा जवाब दिया जिसको सुनने के बाद कई क्रिकेट समर्थकों के उनके सवाल का जवाब मिल गया है.
आर. श्रीधर ने सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने को लेकर दिया बयान
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर (R. Sridhar) से जब किसी पब्लिक इवेंट में सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाने को लेकर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि
” सूर्य कुमार यादव का नियमित रूप से मैदान पर उपस्थिति रहना उन्हें नया टी-20 कप्तान बनाए जाने के पीछे की एक बड़ी वजह रही”
उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि
” नया कप्तान चुनते समय वर्कलोड मैनजमेंट को ध्यान में रखा गया और सूर्या के संदर्भ में वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर चिंता नहीं होने के कारण ने टीम मैनजमेंट ने हार्दिक की जगह सूर्या को नया कप्तान बनाने का फैसला लिया है”
यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनके लिए खतरे की घंटी बने रियान पराग, टीम इंडिया से जल्द काट सकते है उनका पत्ता
टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ़
टीम इंडिया (Team India) के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका दौरे पर हुए टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित की है. 3-0 से श्रीलंका को मात देने के बाद बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी और सिलेक्शन कमेटी अब निश्चिंत हो गए है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय की रस्सी अब सही हाथ में है.
यह भी पढ़े: टीम इंडिया के 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अजीत अगरकर अब टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देंगे मौका