Home क्रिकेट टीम इंडिया के 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अजीत अगरकर अब टेस्ट क्रिकेट...

टीम इंडिया के 4 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें अजीत अगरकर अब टेस्ट क्रिकेट में कभी नहीं देंगे मौका

207

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. श्रीलंका दौरा समाप्त करने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश (IND VS BAN) के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में खेलना है. मार्च 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएगी.

Team India

इसी बीच हम आपको 4 ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों से अवगत कराने वाले है जो लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर है और अब ऐसा लग रहा है कि चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में कभी भी खेलने का मौका नहीं देंगे.

इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा टेस्ट क्रिकेट में मौका

इशांत शर्मा

टीम इंडिया (Team India) के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2021 में हुए इंग्लैंड दौरे पर खेला था. बीते 3 सालों से इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट क्रिकेट में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब सिलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर इशांत शर्मा को कभी भी टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं देगी.

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल (Mayabk Agarwal) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2022 में हुए श्रीलंका के खिलाफ खेला था. साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद से लेकर अब तक मयंक अग्रवाल को टेस्ट क्रिकेट में एक भी मुक़ाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. इसी कारण से अब ऐसा लग रहा है कि सिलेक्शन कमेटी ने मयंक अग्रवाल के आगे देखना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनकी सालों बाद इंग्लैंड वनडे सीरीज से हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले में खेला था. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले के बाद से हुए किसी भी टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी अब टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा से आगे देख रही है.

अजिंक्य रहाणे

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय तक उप- कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे को टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने को मिला था. उसके बाद से बीते 1 वर्ष से टीम इंडिया की टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को शामिल नहीं किया है वहीं हालिया फॉर्म भी अजिंक्य रहाणे का कुछ खास नहीं है. जिस कारण से ऐसे ही माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे का टेस्ट क्रिकेट में करियर अब समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़े: गुजरात टाइटंस छोड़ IPL 2025 में इन 3 फ्रेंचाइजी के हेड कोच बन सकते है आशीष नेहरा