Home क्रिकेट गुजरात टाइटंस छोड़ IPL 2025 में इन 3 फ्रेंचाइजी के हेड कोच...

गुजरात टाइटंस छोड़ IPL 2025 में इन 3 फ्रेंचाइजी के हेड कोच बन सकते है आशीष नेहरा

225

Ashish Nehra: आशीष नेहरा ने बीते 3 आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए मेंटर की भूमिका निभाई है. आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन शानदार रहा. पहले आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस की टीम ने चैंपियन बनकर अपने सफर की शानदार शुरुआत की वहीं दूसरे सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया.

Ashish Nehra

इसी बीच मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आईपीएल 2025 के सीजन से पहले गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ सकते है. जिस कारण से आज हम आपको 3 ऐसे फ्रेंचाइजी के बारे में बताने जा रहे है जो आशीष नेहरा को टीम के नए हेड कोच के रूप में नियुक्त कर सकती है.

ये 3 आईपीएल फ्रेंचाइजी आशीष नेहरा को बना सकती है नया हेड कोच

कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2024 की चैंपियंस टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर अब इंडियन क्रिकेट टीम के साथ है. ऐसे में अगर कोलकाता नाईट राइडर्स को गौतम गंभीर का तगड़ा रिप्लेसमेंट चाहिए तो फ्रेंचाइजी आशीष नेहरा के नाम पर भी विचार कर सकती है.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के लिए बीते कई आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं जा रहे है. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल क्रिकेट में अपनी टीम का तख्तापलट करने के लिए आशीष नेहरा जैसे दिग्गज को हेड कोच के रूप में नियुक्त कर सकती है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनकी सालों बाद इंग्लैंड वनडे सीरीज से हो सकती है टीम इंडिया में वापसी

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी मिला- जुला रहा लेकिन फ्रेंचाइजी कुछ मुक़ाबलों में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद सीजन के प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि आशीष नेहरा आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल होते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनके लिए खतरे की घंटी बने रियान पराग, टीम इंडिया से जल्द काट सकते है उनका पत्ता