ASIA CUP 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में जबरदस्त शुरुआत की है। टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को हराकर जीत के साथ शंखनाद किया है। अब भारतीय टीम को अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से खेलना है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। जब एक स्टार खिलाड़ी ने अचानक ही टीम का साथ छोड़ दिया है।

जी हां… एशिया कप 2025 के बीच टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी स्क्वॉड से अलग होकर इंग्लैंड रवाना हो गया है। इस स्टार खिलाड़ी ने बीच में ही भारतीय क्रिकेट टीम को धोखा दे दिया है।
वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया का साथ छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे
यहां हम भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में शामिल किसी खिलाड़ी की नहीं बल्कि एशिया कप के लिए रिजर्व के तौर पर शामिल किए गए युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की बात कर रहे हैं। तमिलनाडू के इस होनहार खिलाड़ी ने अचानक ही पाकिस्तान से होने वाले मैच से ठीक पहले भारतीय टीम का साथ छोड़कर इंग्लैंड कूच कर लिया है। जहां वो काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़े-एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी
एशिया कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर थे शामिल
एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए वॉशिंगटन सुंदर का खेलना काफी मुश्किल था। ऐसे में वो यहां पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह जाते, लेकिन इसी बीच जब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम हैंपशायर से उन्हें खेलने का ऑफर मिला तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और वो इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। जहां वो 2 मैचों में टीम के साथ रहेंगे।
वॉशिंगटन सुंदर को लेकर खुद हैंपशायर ने दी जानकारी
वॉशिंगटन सुंदर को लेकर हैम्पशायर क्रिकेट क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “हमे सुंदर के टीम के लिए साइनिंग करने के बारे में पूरा भरोसा था। आपका स्वागत है वॉशी! भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हैम्पशायर की ओर से रोज एंड क्राउन के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए खेलेगें।” आपको बता दें कि हाल ही में टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने 284 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लेने में भी सफलता हासिल की थी।