Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट में रचा इतिहास, इस खास रिकॉर्ड में बाबर आजम को पछाड़ा

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रिकॉर्ड्स किंग है। वो अब क्रिकेट करियर के उस मुकाम पर खड़े हैं। जहां से उनके लिए हर मैच में कोई ना कोई नया कीर्तिमान इंतजार करता है। किंग कोहली मैदान में उतरते हैं तो वो चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल एक के बाद एक कारनामें करते जा रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली ने आईपीएल के 42वें मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड बनाया।

विराट कोहली ने हासिल किया एक और खास कीर्तिमान

आईपीएल के 18वें सीजन का रोमां चढ़ा हुआ है। इसी रोमांच के बीच गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में एक और मील के पत्थर को छुआ है और इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के किंग कहे जाने वाले बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अब नंबर वन पर स्थापित हो चुके हैं।

ये भी पढ़े-Virat Kohli: मेलबर्न टेस्ट की करारी हार के बाद विराट कोहली के रिटायरमेंट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब संन्यास लेने जा रहे हैं किंग कोहली

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

जी हां… विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 70 रनों की कमाल की पारी खेली। इस पारी के साथ ही विराट कोहली टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी के दौरान सबसे ज्यादा बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ये उनके टी20 करियर का पहले बल्लेबाजी करते हुए 62वां फिफ्टी प्लस स्कोर था। उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 बार पचास प्लस स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया और अपना नात कर लिया है। विराट कोहली ने अपने करियर में एक और नायाब रिकॉर्ड को जोड़ लिया है।

टी20 फॉर्मेट में पहले बल्लेबाजी के दौरान सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

बल्लेबाज फिफ्टी प्लस स्कोर
विराट कोहली62
बाबर आजम61
क्रिस गेल57
डेविड वॉर्नर55
जोस बटलर52
फाफ डू प्लेसिस52