Virat-Gambhir Fight: भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े खिलाड़ियों में से एक रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान में कई बार तनातनी देखी गई है। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को आईपीएल में कई बार आमने-सामने होते हुए देखा गया है। जहां दोनों के बीच विवाद के कई किस्से हमारे सामने हुए हैं। वैसे फिलहाल टीम इंडिया में विराट कोहली गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में ही खेल रहे हैं। जहां दोनों ही बीच अच्छी बाउंडिंग देखी गई है। लेकिन एक वक्त दोनों एक-दूसरे की सूरत तक देखना पसंद नहीं करते थे।
गौतम गंभीर ने बतायी वजह, क्यों हो जाती थी कोहली से टक्कर
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई आखिर क्यों और कैसे हो जाती थी। इसे जानने को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है। आखिरकार इसे लेकर खुद गौतम गंभीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने बताया कि दोनों के बीच लड़ाई होने का क्या कारण रहता था। गौतम गंभीर ने इसे लेकर बताया कि जब आप एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं और एक-दूसरे से जीतना चाहते हैं तो ऐसा हो जाता है।
ये भी पढ़े-Virat Kohli: विराट कोहली के टेस्ट करियर की 3 सबसे बेस्ट पारियां, इस पारी को कभी नहीं भूल सकते फैंस
गंभीर ने कहा- जब मैदान में आप जीतने के लिए उतरते हैं तो हो जाता है ऐसा
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने न्यूज 18 नेटवर्क के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली से होने वाली तनातनी को लेकर कहा कि, “मेरे हिसाब से जब आप एक टीम के लिए खेलते हैं तो आप बेहतर परिणाम की कोशिश करते हैं। लेकिन जब आप एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपनी टीम के लिए लड़ने का अधिकार है। गंभीर के बयान से साफ हो गया कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे के आमने सामने होते थे।“
हर किसी खिलाड़ी को संन्यास लेना का अपना अधिकार- गंभीर
इसके बाद गौतम गंभीर ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर भी अपनी बात रखी। जहां उन्होंने सभी खिलाड़ियों के संन्यास लेने के समय का जिक्र करते हुए कहा कि, “मुझे लगता है कि गेम को शुरू करना और उसको कब फिनिश करना है यह एक निजी फैसला होता है। इसमें दखल देने का हक किसी को भी नहीं है चाहे वो कोच हो, सिलेक्टर या फिर देश का कोई भी नागरिक। यह कोई नहीं बता सकता है कि आपको कब रिटायर होना है। संन्यास लेने की आवाज अंदर से आती है। जाहिर तौर पर यह मुश्किल होगा, लेकिन यह बाकी प्लेयर्स के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। किसी का ना होना किसी दूसरे प्लेयर के लिए देश की खातिर कुछ स्पेशल करने का चांस होता है।“