Home क्रिकेट South Africa के इस दिग्गज ने संन्यास लेने के बाद किया बड़ा...

South Africa के इस दिग्गज ने संन्यास लेने के बाद किया बड़ा फैसला, अब इस देश में जाकर दिखाएंगे अपने बल्ले का कमाल

445

South Africa: साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने हाल ही में भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब संन्यास के कुछ दिनों बाद उन्होंने एक बार फिर मैदान पर वापसी करने की घोषणा की तैयारी कर ली है। मगर इस बार डीन एल्गर साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए नहीं बल्कि एक विदेशी टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर एल्गर ने अब किस टीम की ओर से खेलने का फैसला किया है।

Dean Elgar joined essex cricket team
Image Source - Getty Images

South Africa के बाद इस टीम से खेलने दिखाई देंगे डीन एल्गर

Dean Elgar south africa
Image Source – X @EssexCricket

दरअसल, भारत और अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले गए केपटाउन टेस्ट के साथ ही डीन एल्गर ने हमेशा के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब इंग्लैंड (England) में काउंटी क्रिकेट (County Cricket) खेलते नजर आएंगे। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम (Essex Team) के साथ 3 सालों का करार किया है। एसेक्स का हिस्सा बनने के बाद उन्होंने कहा,

“मैं एसेक्स के साथ अपने क्रिकेट करियर के एक नए अध्याय शुरू करने के लिए रोमांचित हूं और भविष्य में क्लब की सफलता में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। काउंटी क्रिकेट में अपने पिछले अनुभवों का मैंने भरपूर आनंद लिया है और सच में सीज़न से पहले टीम से जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।”

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में CSK के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलेगा ये स्टार खिलाडी, बिना फील्डिंग और बॉलिंग किए, दिखाएगा बल्ले का कमाल

साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व कप्तान डीन एल्गर का एसेक्स टीम ने काफी शानदार स्वागत किया है। टीम के हेड कोच एंथोनी मैकग्राथ (Anthony McGrath) ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,

“वह (डीन एल्गर) अपने साथ ढेर सारी प्रतिभा और अनुभव लेकर आए हैं, जो निस्संदेह 2024 सीजन के लिए हमारी टीम (एसेक्स) को मजबूत करेगा। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेहतरीन करियर रहा है और उन्होंने संन्यास तक अपने क्रिकेट को सर्वोत्तम स्तर पर रखा। हम टीम पर उनके प्रभाव को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।”

एल्गर का इंटरनेशनल करियर

36 वर्षीय डीन एल्गर वर्ल्ड क्रिकेट के तमात बेस्ट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, उनके नाम 86 टेस्ट मैचों में 14 शतक और 23 अर्धशतक के साथ 5347 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जिस दौरान उनका औसत 37.92 और स्ट्राइक रेट 47.78 का रहा है। इसके अलावा 8 वनडे में उनके नाम 104 रन दर्ज है। जिसमें उनका औसत 17.33 का रहा है। ऐसे में देखना होगा कि उनका काउंटी में कैसा रिकॉर्ड रहता है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे ने अपने Ranji Debut पर किया कमाल, पहले ही मुकाबले में खेली मैचविनिंग शतकीय पारी