Home क्रिकेट डेब्यू करने के 9 साल बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा वर्ल्ड कप...

डेब्यू करने के 9 साल बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा वर्ल्ड कप में खेलने का मौका, बीते 5 साल से IPL में लगा रहा है रनों का अंबार

5032

T20 World Cup 2024 : भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले सभी स्टार खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी को आईपीएल चैंपियन बनवाने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नज़र आ रहे है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2024 के सीजन का फाइनल मुक़ाबला 26 मई को खेला जाने वाला है लेकिन उसके तुरंत बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है.

T20 World Cup 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक टीम स्क्वाड का चयन नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में वर्ल्ड कप के लिए टीम का चयन किया जा सकता है. इसी कड़ी में बीते दिनों मीडिया में यह रिपोर्ट्स भी निकलकर सामने आ रही थी कि सिलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले टीम्स स्क्वाड में एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका देने वाली है जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी लेकिन उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी वर्ल्ड कप में भाग नहीं लिया है.

संजू सैमसन को मिल सकता है वर्ल्ड कप टीम में मौका

मीडिया में बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका दिया जा सकता है. जिसमें से एक नाम ऋषभ पंत का तय माना जा रहा है वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में सिलेक्शन कमेटी संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका देने का फैसला कर सकती है.

यह भी पढ़े : दिल्ली के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप से पहले मिलाया दूसरे देश से हाथ, मेगा टूर्नामेंट में निभाते नज़र आएंगे यह अहम रोल

साल 2015 में संजू सैमसन ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू

30 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर की थी. ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपना पहला इंटरनेशनल मुक़ाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक संजू सैमसन ने इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 वनडे और 25 टी20 मुक़ाबले खेले है.

बीते 5 आईपीएल सीजन से शानदार फॉर्म में चल रहे है संजू सैमसन

आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए कप्तानी करने वाले संजू सैमसन ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मुक़ाबलों में 314 रन बनाए दिए है. संजू सैमसन ने पिछले 5 आईपीएल सीजन में 362, 458, 484, 375 और 342 रन बनाए है. संजू सैमसन (Sanju Samson) के इसी कंसिस्टेंसी के चलते सिलेक्शन कमेटी उन्हें वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम स्क्वाड में मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी, आमिर- इमाद के बाद टीम में जल्द होने वाली है इस दिग्गज की एंट्री