CSK : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अपना पहला मुक़ाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. साल 2023 के टीम स्क्वाड को देखे तो उसमें कई स्टार बल्लेबाज़ मौजूद थे जो इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा नहीं है.
ऐसे में आईपीएल ऑक्शन 2024 (IPL Auction 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स ने जिस खिलाड़ी को 8.4 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था वहीं खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए नज़र आ सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बात के संकेत खुद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच की मीडिया में प्रदान की है.
समीर रिज़वी को आईपीएल ऑक्शन में मिले थे 8.4 करोड़
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से संबंध रखने वाले युवा बल्लेबाज़ समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) को आईपीएल ऑक्शन 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइज़ी ने 8.4 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था. साल 2024 के आईपीएल ऑक्शन में इस युवा बल्लेबाज़ पर इतनी महंगी बोली लगाने से यह ज्ञात हो गया था कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रैंचाइज़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इस खिलाड़ी को टीम के लिए बड़ा रोल निभाने का मौका दे सकती है.
यह भी पढ़े : CSK के बाद इस टीम को चैंपियन बनाने का मास्टरप्लान तैयार कर रहा है ये दिग्गज, सीजन खत्म होने के साथ ही इस बड़ी भूमिका में आ सकता है नज़र
माइक हसी ने समीर रिज़वी के बारे में दिया है यह बड़ा बयान
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए लंबे समय से बैटिंग कोच की जिम्मेदारी निभाने वाले दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी समीर रिज़वी (Sameer Rizvi) ने हाल ही चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज़ समीर रिज़वी के बारे में मीडिया में बयान देते हुए कहा है कि
”मुझे लगता है कि वह अंबाती रायुडू भूमिका जरूर निभा सकते है. समीर रिजवी अभी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसे में हम यह उम्मीद नहीं कर सकते कि रिजवी वही करेंगे जो रायुडू इतने सालों से कर रहे थे. यह देखना रोमांचक होगा कि वह कितने लंबे समय तक के लिए खेल पाते हैं.”
अंबाती रायुडू की कमी को करना होगा पूरा
आईपीएल 2018 के सीजन से अंबाती रायडू चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल रहे है. आईपीएल क्रिकेट में अंबाती रायुडू चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खास तौर पर मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज़ी करते थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम मैनेजमेंट समीर रिज़वी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) को रिप्लेस करने का कार्य प्रदान कर सकती है.
यह भी पढ़े : वर्ल्ड क्रिकेट में फिर हुई PCB की फजीहत, शेन वॉटसन के बाद अब इस वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ने ठुकराया हेड कोच बनने का ऑफर