IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR VS DC) के बीच में सीजन का 9वां मुक़ाबला जयपुर के सवाई मानसिंघ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुक़ाबला शाम 7:30 से शुरू होगा.
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक हुए 8 मुक़ाबलों में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से कई दिग्गज खिलाड़ियों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित किया है लेकिन इसी बीच एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी भी है जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन को बीच में छोड़ इस देश में जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकता है.
जयदेव उनादकट आईपीएल को छोड़ काउंटी क्रिकेट खेलने का कर सकते है फैसले
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले जयदेव उनादकट ने हाल ही में इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स की तरफ खेलने का फैसला किया है. इंग्लैंड के अंदर काउंटी क्रिकेट का सीजन 4 अप्रैल से शुरू होने वाला है. ऐसे में जयदेव उनादकट आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन को बीच में छोड़ इंग्लैंड में जाकर काउंटी क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाई दे सकते है.
टीम इंडिया के लिए हाल ही में किया था टेस्ट क्रिकेट में कमबैक
टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना इंटरनेशनल लेवल पर पहला मुक़ाबला साल 2010 में खेलने वाले जयदेव उनादकट ने साल 2022 में हुए बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दौरान लगभग 12 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना कमबैक किया था. साल 2023 में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला खेला था.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 में खेला है अपना पहला मुक़ाबला
साल 2024 के आईपीएल सीजन में जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अपना पहला मुक़ाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला था. राजीव गाँधी स्टेडियम में हुए मुक़ाबले में जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को मुक़ाबला 31 रनों से जीतने में अहम भूमिका निभाई.