IND VS PAK: टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में होने वाले मुकाबले के लिए दोनों ही देशों के मुल्क के क्रिकेट समर्थकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. इसी बीच रिपोर्ट्स आई है कि आने वाले 1 महीने में इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) के बीच में क्रिकेट समर्थकों को 1 नहीं बल्कि 2 मुकाबले देखने को मिल सकती है. इन दोनों मुकाबले के होने के लिए दोनों ही देशों के क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी-अपनी मुहर लगा दी है.
एशिया कप में होने है IND VS PAK के 2 मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अंडर 19 लेवर पर दोनों ही देशों के बीच में 2 मुकाबले होने के लिए समय निर्धारित कर दिया है. जिस कारण से अब भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच में दो मुकाबले अगले 30 दिनों के बीच में होना तय हुआ है.
30 नवंबर और 15 दिसंबर को देखने को मिलेगा IND VS PAK मुकाबला
मैंस अंडर 19 एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान (IND VS PAK) का मुक़ाबला 30 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा. वहीं 15 दिसंबर को वूमेन अंडर 19 एशिया कप में इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला टूर्नामेंट के पहले दिन खेला जाएगा.
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान न जाने को लेकर मचा बवाल
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होना निर्धारित हुआ है लेकिन भारत सरकार ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को पाकिस्तान न जाने का आदेश दिया है. जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा. इन्हीं कारणों के चलते चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सोशल मीडिया समेत क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है.