Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने में अभी लगभग 4 महीने का समय है. आईपीएल 2025 का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को रियाद में आयोजित होगा लेकिन उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में एक ऐसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया है. जिन्होंने टीम इंडिया को साल 2011 का वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी.

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए मुनाफ पटेल

साल 2018 में इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद मुनाफ पटेल (Munaf Patel) अब लगभग 6 साल के बाद कोचिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. मुनाफ पटेल की बात करें तो उन्होंने अपने IPL करियर में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस (Gujarat Lions) के लिए कई मुकाबले खेले थे.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी की बात करें तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुनाफ पटेल को बॉलिंग कोच बनाए जाने की पुष्टि की है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुनाफ पटेल बतौर (Munaf Patel) बॉलिंग कोच के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स की जगह लेने वाले हैं.

https://twitter.com/Sportskeeda/status/1856336019395883515

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2011 जितवाने में निभाई थी बड़ी भूमिका

वर्ल्ड कप 2011 में मुनाफ पटेल (Munaf Patel) ने ज़हीर खान के साथ मिलकर टीम इंडिया की फ़ास्ट बोलिंग डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी निभाई थी. साल 2011 के वर्ल्ड कप में खेले 11 मुकाबलो में मुनाफ पटेल ने 11 विकेट थे. जिस कारण वर्ल्ड कप 2011 (World Cup 2011) के हीरोज में मुनाफ पटेल की भी गिनती होती है.

यह भी पढ़े: Sanju Samson: संजू सैमसन के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका, ऐसा करते ही बन जाएंगे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज