Champions Trophy: इस वक्त पूरा क्रिकेट जगत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का राग अलाप रहा है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी टीम इंडिया को पाकिस्तान में बुलाने की पूरी कोशिश कर रहा है, लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान में भेजने से साफ इनकार कर दिया है। इसके बाद अब धीरे-धीरे ये मुद्दा विवाद का रूप लेता जा रहा है। एक तरफ कुछ पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट गलत बयानबाजी कर रहे हैं, इसी बीच पूर्व दिग्गज कप्तान शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान सामने आया है।

Champions Trophy
IND vs PAK

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान का न्योता देकर की भावुक अपील

पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का जाना काफी मुश्किल लग रहा है, तो इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भावुक अपील की है। अफरीदी ने पाकिस्तान में इस टूर्नामेंट के लिए जाने वाले सभी टीमों से खास अपील करते हुए दिल छू लेने वाली बात कही है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान में सभी टीमें गर्मजोशी की मेहमान नवाजी का अनुभव करेंगी।

ये भी पढ़े-टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस बड़ी वजह के चलते मुंबई टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे पंत-बुमराह

क्रिकेट के लिए अब एकजुट होने का सही वक्त- शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने कहा कि, “इस वक्त क्रिकेट अहम मोड़ पर खड़ा, संभवतः 1970 के दशक के बाद क्रिकेट के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। अब समय आ गया है कि हम मतभेदों को भुलाकर खेल को एकजुट करें। यदि इतिहास में विभाजित देश ओलंपिक भावना में एक साथ आ सकते हैं, तो हम क्रिकेट के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? इस खेल के प्रबंधकों के रूप में हमें अपने भावनाओं को बेहतर करना होगा। इसके विकास और भावना पर ध्यान केंद्रित करने का दायित्व क्रिकेट का है।”

शाहिद अफरीदी को सभी टीमों के पाकिस्तान आने की है अम्मीद

इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इसके बाद भारतीय टीम के पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आने की उम्मीद जतायी। उन्होंने लिखा कि, मुझे उम्मीद है कि मैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमों को पाकिस्तान में देखूंगा, टीमें हमारी गर्मजोशी और आतिथ्य का अनुभव जरूर लेंगी। साथ ही यहां आने वाली टीमें मैदान से परे अविस्मरणीय यादें लेकर जरूर जाएंगी।