
World Cup: भारत और श्रीलंका (IND VS SL) में वूमेंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 (Women’s ICC World Cup 2025) का शुभारंभ हो गया है. टूर्नामेंट में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 59 रनों से मात देकर अपने पहले मुकाबले में जीत अर्जित की. वहीं इसी बीच टीम को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि टीम के मौजूदा हेड कोच को वर्ल्ड कप (World Cup) के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आ गया है. जिसके बाद पूरी टीम सदमें में है.
बांग्लादेश के कोच को आया ब्रेन स्ट्रोक

बांग्लादेश महिला टीम के मुख्य कोच सरवर इमरान (Sarwar Imran) को सोमवार को कोलंबो में ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जहां बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप (World Cup) में अपना पहला मुकाबला खेलने की तैयारी कर रही थी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अब टीम के हेड कोच की हालत स्थिर है।
ये भी जानें: क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर, 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन को नेपाल ने दी सीरीज में मात
2 अक्टूबर को पाकिस्तान से मुकाबला
बांग्लादेश की टीम वूमेंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 (Women’s ICC World Cup 2025) में अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी. पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को अपना मुकाबला भारत नहीं बल्कि श्रीलंका के कोलोंबो में खेलना होगा. ये वूमेंस आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 का पहला मुकाबला होगा जो श्रीलंका में खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: अब टेस्ट में लगेगा रोमांच का तड़का, जानें टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल, दोनों टीमों का फुल स्क्वाड