Test Cricket: क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिन महानतम बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रेडमैन के बारे में एक सच्चा क्रिकेट प्रेमी जरूर जानता है। डॉन ब्रैडमैन अपने नाम के अनुरूप ही क्रिकेट वर्ल्ड के डॉन रहे थे। आज भले ही वो दुनिया में मौजूद नहीं है, लेकिन उनके कीर्तिमान ऐसे रहे हैं, कि जिन्हें कोई छू नहीं सका है और ना ही कोई आस-पास पहुंचा है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट करियर में तो करीब 100 की औसत यानी 99.94 की औसत से रन बनाए।
एक ऐसा बल्लेबाज जो डॉन ब्रैडमैन के एवरेज को दे रहा है चैलेंज
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व दिवंगत बल्लेबाज ने जो औसत कायम किया है वो तो सिर्फ सपना ही लगता है, लेकिन लगता है कि एक युवा बल्लेबाज मानो डॉन ब्रैडमैन के एवरेज को टक्कर देने के लिए पीछे ही पड़ गया है। जहां ये युवा बल्लेबाज अपने करियर की शुरुआत में ही है और ऐसी बल्लेबाजी कर रहा है कि डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड टेस्ट एवरेज को पीछे छोड़ना चाहता है। जो बहुत ही प्रचंड फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहा है।
श्रीलंका के कामिन्दु मेंडिस कर रहे हैं टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी
जी हां… यहां पर श्रीलंका के 25 साल के युवा बल्लेबाज कामिन्दु मेंडिस की बात कर रहे हैं। कामिन्दु मेंडिस ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जरूर 2022 में की थी, लेकिन वो अब 2024 में गेंदबाजों पर अलग ही रूप से कहर बरपा रहे हैं। श्रीलंका के इस नौजवान खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है और अपने टेस्ट करियर में अब तक खेले छोटे से सफर में उन्होंने 5 टेस्ट की 8 पारी में 3 शतक के साथ ही 3 अर्धशतक लगा चुके हैं और जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कामिन्दु मेंडिस ने जड़े हैं 3 शतक और 3 अर्धशतक, 89.57 के औसत से बना रहे हैं रन
कामिन्दु मेंडिस इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जो अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। एक तरफ तो श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के सामने संघर्ष कर रही है, लेकिन मेंडिस हैं कि रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने के बाद मेंडिस ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से 74 रन की पारी खेली और वो अब तक 5 टेस्ट मैच की 8 पारी में 3 शतक के साथ ही 3 फिफ्टी लगाकर 627 रन बना चुके हैं। इन दौरान उनका औसत 89.57 का है। वो इसी तरह की फॉर्म को जारी रखते हैं तो डॉन ब्रैडमैन की विश्व रिकॉर्ड औसत को चुनौती देते रहेंगे।