Team India: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में अब तक ग्रुप स्टेज में खेले पहले दो मुकाबले में जीत अर्जित की है. जिसके बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में औपचारिक तौर पर सेमीफाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला 2 मार्च को खेलेगी. जिसके लिए टीम मैनेजमेंट भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को रेस्ट देने के साथ- साथ ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकती है.
न्यूजीलैंड मुकाबले से बाहर बैठ सकते है रोहित- जडेजा
टीम इंडिया और न्यजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 2 मार्च को दुबई में होना है. जिसके तुरंत बाद टीम इंडिया को 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आराम देने का फैसला कर सकते है.
यह भी पढ़े: बांग्लादेश गया… अब पाकिस्तान की बारी लेकिन भारत की इन कमजोरियों पर वार करेंगे कप्तान रिजवान
ऋषभ- सुंदर और अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अगर टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में बदलाव करने का सोचती है तो ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की जगह टीम में ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े ICC इवेंट में टीम इंडिया के लिए उनका पहला मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा