T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर इस समय देश की राजधानी दिल्ली में मौजूद हैं. रोहित शर्मा आज (27 अप्रैल) को मुंबई इंडियंस की तरफ से आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे. इस मुकाबले के समाप्त होने के बाद सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट के बीच में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर मीटिंग होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स का मानना है कि सिलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट 28 अप्रैल तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय का ऐलान कर सकती है. ऐसे में आज हम आपको 05 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पहली बार भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है.
इन 5 स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने का मौका
मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन साल 2017 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने के बावजूद अब तक मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में भाग लेते हुए नज़र आ सकते है.
कुलदीप यादव
भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर साल 2017 में डेब्यू करने के बावजूद सिलेक्शन कमेटी ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अब तक टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होने वाले एक भी वर्ल्ड कप में खेलने खेलने का मौका नहीं दिया है लेकिन 1 जून से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज और अमेरिका के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मोहम्मद सिराज को टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिल सकता है.
यशस्वी जायसवाल
22 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2023 में की थी लेकिन सिलेक्शन कमेटी उन्हें जल्द ही टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में होने वाले वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम स्क्वाड में शामिल होने का मौका देते हुए नज़र आ सकती है.
संजू सैमसन
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. संजू सैमसन बीते 9 साल से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल रहे है लेकिन अब तक उन्हे वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में इस बार ऐसा लग रहा है कि संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के स्क्वाड में बैकअप विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2022 में की है लेकिन अब तक रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया के लिए किसी भी आईसीसी इवेंट में भाग नहीं लिया है लेकिन जिस तरह सिलेक्शन कमेटी युजवेंद्र चहल को बीते कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद नज़रअंदाज़ में रवि बिश्नोई को अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भाग लेने का मौका मिल सकता है.