Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का सिलेक्शन, रोहित, कोहली समेत इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लग सकता है अमेरिकी वीजा का ठप्पा

5500

T20 World Cup 2024: दरअसल, जब से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शेड्यूल का ऐलान किया गया है तब से तमाम फैंस के बीच सिर्फ यही सवाल चल रहा है कि आखिर आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया (Team India) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका देगी और इस टीम का ऐलान कब किया जाएगा।

Team India will be selected for T20 World Cup 2024 on this day, the names of these 15 players including Rohit, Kohli can be stamped with American visa.

ऐसे में आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम बताने जा रहे हैं कि आखिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) समेत किन खिलाड़ियों के पासपोर्ट पर अमेरिका का वीजा लग सकता है।

इस दिन किया जा सकता है टीम इंडिया का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान 30 अप्रैल से लेकर 1 मई तक के बीच में किया जा सकता है, क्योंकि 1 मई आईसीसी द्वारा टीम ऐलान की आखिरी तारीख तय की गई है। इस टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होने वाला है और इसका फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। इसे होस्ट करने की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज और अमेरिका को सौंपी गई है। इस वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई टीम का चयन आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खिलाड़ियों के फॉर्म के अनुसार कर सकती है, जिन्हें लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।

यह भी पढ़े : IPL के बीच KKR के इस स्टार खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप में खेलने से किया साफ इनकार

T20 World Cup 2024 में रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

मालूम हो कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने काफी पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते दिखाई देंगे। ऐसे में हिटमैन का खेलना पक्का है। वहीं विराट कोहली आईपीएल 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उनका खेलना भी तय है। इन दो स्टार खिलाड़ियों के अलावा हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह का भी खेलना लगभग तय है। हालांकि इन सभी खिलाड़ियों के नाम पर आखिरी मौहर लगने से पहले कुछ को बाहर भी जाना पड़ सकता है।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें: “अगर बनना है चैंपियन तो …” भारतीय गेंदबाज ने टीम सिलेक्शन को लेकर BCCI पर उठाए बड़े सवाल, इन खिलाड़ियों को मौका देने के लिए लगाई अजीत अगरकर से गुहार