Team India tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीनें से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का चयन कर लिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कईं चौंकानें वाले फैसले हुए हैं, जिसमें कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है तो वहीं कुछ दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
नीतिश, हर्षित को मौका, शमी, कुलदीप और अक्षर को किया इग्नोर
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जहां अभिमन्यु ईश्वरन, नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है, तो वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया है तो साथ ही मोहम्मद शमी का सेलेक्शन नहीं हो सका है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर के साथ पूरी तरह से संतुलन नजर आ रहा है।
अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, केएल राहुल भी जगह बचाने में कामयाब
टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान के साथ ही पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया है, तो वहीं ऋषभ पंत प्रमुख विकेटकीपर होंगे और ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। केएल राहुल को जगह देना चौंका रहा है, क्योंकि माना जा रहा था कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा पर जताया भरोसा
टीम में इनके अलावा गेंदबाजी में स्पिन ब्रिगेड में आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी का साथ देने के लिए अक्षर पटेल नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर होंगे। ये तीनों ही स्पिन गेंदबाज बल्ले से भी दमखम दिखा सकते हैं। तो वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को मौका मिला है। इनके अलावा नीतिश कुमारे रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर