Team India tour of Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गंभीर के चेले की सरप्राइज एन्ट्री तो वहीं इन स्टार्स को नहीं मिला मौका

Team India tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम के अगले महीनें से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का चयन कर लिया गया है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में कईं चौंकानें वाले फैसले हुए हैं, जिसमें कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है तो वहीं कुछ दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

नीतिश, हर्षित को मौका, शमी, कुलदीप और अक्षर को किया इग्नोर

भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जहां अभिमन्यु ईश्वरन, नीतिश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है, तो वहीं कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को टीम से बाहर कर दिया है तो साथ ही मोहम्मद शमी का सेलेक्शन नहीं हो सका है। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर्स और विकेटकीपर के साथ पूरी तरह से संतुलन नजर आ रहा है।

ये भी पढ़े-Border-Gavaskar Trophy: टीम इंडिया को लगेगा 440 वोल्ट झटका, कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले 2 टेस्ट मैच!

अभिमन्यु ईश्वरन को मौका, केएल राहुल भी जगह बचाने में कामयाब

टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान के साथ ही पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे अभिमन्यु ईश्वरन जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया है, तो वहीं ऋषभ पंत प्रमुख विकेटकीपर होंगे और ध्रुव जुरेल बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। केएल राहुल को जगह देना चौंका रहा है, क्योंकि माना जा रहा था कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा पर जताया भरोसा

टीम में इनके अलावा गेंदबाजी में स्पिन ब्रिगेड में आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी का साथ देने के लिए अक्षर पटेल नहीं बल्कि वॉशिंगटन सुंदर होंगे। ये तीनों ही स्पिन गेंदबाज बल्ले से भी दमखम दिखा सकते हैं। तो वहीं तेज गेंदबाजी की बात करें तो इसमें जसप्रीत बुमराह की लीडरशिप में मोहम्मद सिराज, आकाश दीप के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा को मौका मिला है। इनके अलावा नीतिश कुमारे रेड्डी ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Kalp Kalal

Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।

Kalp Kalal के अन्य लेख

Team India: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कौन बनेगा टीम इंडिया का वनडे कप्तान? क्या रोहित शर्मा की होगी छुट्टी? सामने आया बड़ा अपडेट

Team India Tour of Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में जलवा दिखा रही है। टीम इंडिय...

Test Sixes: MS धोनी से बड़े सिक्सर किंग बने रवींद्र जडेजा, जानें भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Most Test Sixes For Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास र...

Marufa Akther: महिला क्रिकेट में हुई बुमराह-स्टार्क से भी खतरनाक बॉलर की एन्ट्री, इनस्विंग से बल्लेबाजों के उड़े होश

Marufa Akther:  क्रिकेट जगत में मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के स्...