Team India: भारतीय क्रिकेट में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज भारत का क्रिकेट उस दौर में है, जहां नेशनल क्रिकेट टीम में एक ही स्थान के लिए कईं विकल्प मौजूद है, ऐसी स्थिति में टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की प्रतिस्पर्धा काफी मुश्किल हो गई है। ऐसी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच भारतीय क्रिकेट गलियारों में कईं ऐसे नाम है, जो पिछले काफी समय से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता है। इसी लिस्ट में एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज का नाम है।
भारतीय घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार साबित हो रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन
भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले कुछ समय से लगातार रनों की बारिश कर रहे इस बल्लेबाज ने आखिरी के 5 टेस्ट मैच में ही 4 शतक लगा दिए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक है, तो वहीं 2 पारी 150 प्लस की है, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं का ध्यान इस खिलाड़ी पर नहीं जा रही है। पिछले कुछ मैच में ही 200*, 157*, 116 के बाद अब 151* की पारियों खेल चुके इस खिलाड़ी का नाम अभिमन्यु ईश्वरन है, जो लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-Team India:धोनी या रोहित, कौन है बेहतर कप्तान? पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिया हैरान करने वाला जवाब
पिछले 5 मैच में 4 शतक के बाद क्या अभिमन्यु को मिलेगा ऑस्ट्रेलिया दौरे का टिकट?
जी हां… अभिमन्यु ईश्वरन ने एक और जबरदस्त शतक लगाया है। जहां उन्होंने रणजी चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे ईरानी ट्रॉफी के मैच में 151 रन की नाबाद पारी खेली। अभिमन्यु ने शेष भारत के लिए खेलते हुए कमाल का शतक लगाया। वो 212 गेंद में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से क्रीज पर डटे हुए हैं। इस खिलाड़ी की बात करें तो वो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दुलीप ट्रॉफी में भी शानदार शतक लगाया था, जहां उन्होंने 157 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस खिलाड़ी के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन की चर्चा तेज हो गई है।
अब तक ऐसा रहा है अभिमन्यु का प्रथम श्रेणी करियर
बंगाल के इस 29 साल के बल्लेबाज का अब तक का प्रथम श्रेणी करियर देखे तो कमाल का प्रदर्शन रहा है। उन्होंने रनों की जबरदस्त बारिश की है। जहां वो अब तक 97 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 166 पारियों में 15 बार नाबाद रहते हुए 48.44 की प्रभावशाली औसत के साथ 7315 रन बना लिए हैं। इस दौरान अभिमन्यु ईश्वरन ने 25 शतक और 29 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।