Team India T20 Captain: टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा ने तो टी20 फॉर्मेट से टीम का साथ छोड़ दिया है। अब भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट का अगले कप्तान को लेकर लगातार बाते हो रही हैं। हर कोई इस वक्त जानना चाहता है कि टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान कौन? अब कप्तानी के लिए पहेली सुलझने की बजाय ज्यादा उलझती जा रही है। जहां बोर्ड से लेकर टीम मैनेजमेंट हर कोई नए कप्तान के लिए खोज में लग चुका है।
टीम इंडिया के नए टी20 कप्तानी का मामला उलझन में फंसा
वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद तो लग रहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे छोटे फॉर्मेट की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जाएगी। जहां दूर-दूर तक उनके साथ कप्तानी की रेस में कोई नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अचानक ही कुछ ही दिनों में समीकरण पूरे तरह से बदल गए हैं, जहां अब हार्दिक पंड्या भले ही कप्तानी की रेस में शामिल तो हैं, लेकिन इस दौड़ में हार्दिक से भी आगे अब सूर्यकुमार यादव का नाम निकल गया है।
हार्दिक पंड्या की फिटनेस ने उन्हें रेस में कर दिया पीछे
टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की टीम में उपकप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या को अगला कप्तान माना जा रहा था, बस उस पर मुहर लगने की देर थी, लेकिन अब ये तस्वीर पूरी तरह से बदल चुकी है। हार्दिक पंड्या के लिए उनकी फिटनेस की समस्या और उपलब्धता के बारे में संस्पेंस ने उन्हें अब कप्तानी की होड़ में पीछे कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो हार्दिक पंड्या की फिटनेस की दिक्कत ही उन्हें कप्तानी देने के बीच रोड़ा बनती जा रही है।
सूर्या का नाम होड़ में सबसे आगे, गंभीर और रोहित का भी मिल रहा है सपोर्ट
भारतीय टीम के लिए टी20 की कप्तानी के लिए अब सूर्यकुमार यादव का नाम सबसे आगे बढ़ता जा रहा है। स्टार बल्लेबाज सूर्या को टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। तो वहीं अब तो टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का भी सपोर्ट मिल रहा है। गंभीर और रोहित टी20 कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव का सपोर्ट कर रहे हैं, ये अब तक सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स हैं, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन जैसा कि सुनने में आ रहा है, उसे देखते हुए तो अब सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जा सकता है। गंभीर चाहते हैं कि ऐसा खिलाड़ी कप्तान बने, जो 2026 के टी20 वर्ल्ड कप तक टीम को लीड कर सके।