Home क्रिकेट Team India: क्या शुभमन गिल 12 साल बाद टीम इंडिया को जीता...

Team India: क्या शुभमन गिल 12 साल बाद टीम इंडिया को जीता पाएंगे वर्ल्ड कप? जानें ड्रीम को पूरा करने को लेकर क्या कहते हैं शुभमन गिल?

101

Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। इस टूर्नामेंट के लिए मेजबान टीम इंडिया भी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। अपने ही घर में खेले जाने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया 12 साल के वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म करने को बेकरार है। 2011 के बाद से अब तक वनडे वर्ल्ड कप हाथ नहीं लग पाया है, ऐसे में टीम इंडिया इस बार फैंस को हर हाल में ट्रॉफी की सौगान देने के लिए उत्सुक है।

Team India
Shubhman Gill

शुभमन गिल है वर्ल्ड कप जीतने के सपने को पूरा करने तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप को जीताने की जिम्मेदारी काफी हद तक दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के कंधों पर है, लेकिन यहां एक नाम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, वो है शुभमन गिल… युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय टीम इंडिया की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी जान बन चुके हैं। जो पहली बार वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं। शुभमन गिल की नजरें ना केवल पहली बार वर्ल्ड कप खेलने की बल्कि वर्ल्ड कप खिताब जीतने पर भी है।

Team India
Shubhman Gill

ये भी पढ़े-IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा रहा है वनडे क्रिकेट में आमना-सामना, जानें Head to Head, Schedule, Squads

गिल ने वर्ल्ड कप के सफर और सपने को लेकर रखी अपनी बात

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। इसके बाद से अब तक ये सपना अधूरा रहा है। टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का इस बार वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा सपना है, जिसके लिए वो तैयार हैं। पंजाब के इस 22 वर्षीय होनहार बल्लेबाज ने विश्व कप खिताब जीतने के सपने और सफर को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

हर बच्चे का होता है वर्ल्ड कप जीतने का सपना, 12 साल बाद चैंपियन बनने पर है नजरें

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने शुभमन गिल का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बात रखी और कहा कि, “जब भारतीय टीम ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था, उस वक्त मैं महज 10 साल का था। लेकिन भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद जिस तरह का माहौल था, उसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। उस वक्त पहली बार मेरे जेहन में ख्याल आया कि मुझे देश के लिए क्रिकेट खेलना चाहिए। भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर बच्चे का सपना होता है, मेरा भी सपना रहा है।“

इसके बाद शुभमन गिल ने आगे कहा कि, मेरा फोकस भारतीय टीम को 12 साल बाद चैंपियन बनाने पर है। मेरी कोशिश टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा योगदान देना है। वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सपने जैसा रहा है। मुझे जहां मौके मिले हैं, मैंने अपना बेस्ट दिया है।