Home क्रिकेट IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा रहा है वनडे क्रिकेट...

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसा रहा है वनडे क्रिकेट में आमना-सामना, जानें Head to Head, Schedule, Squads

4119

IND VS AUS:  भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गए एशिया कप के टाइटल को जीतने में सफलता हासिल की। भारत 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनने के बाद अब अगले सफर के लिए तैयार है। जहां भारत को अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 22 सितंबर से होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं, जिनकी नजरें यहां वर्ल्ड कप से पहले जीत के साथ एडवांडेट को हासिल करने पर होंगी।

IND VS AUS
IND VS AUS HEAD TO HEAD

अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों को वनडे इतिहास में मुकाबला

दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। इस सीरीज में एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास कमाल का रहा है, जहां दोनों ही टीमों ने अपनी श्रेष्ठता साबित करने की कोशिश की है। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का वनडे Head to Head, सीरीज का Schedule और दोनों टीमों का Squads….

IND VS AUS
IND VS AUS

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड को मिली खुशखबरी, ये दिग्गज खिलाड़ी लंबे समय के बाद खेलने को तैयार

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेट का ओवर ऑल हेड टू हेड

क्रिकेट जगत की 2 सबसे बेहतरीन टीमों में से एक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 1980-81 में खेला गया। जिसके बाद से अब तक दोनों ही टीमों के बीच 43 साल में कुल 146 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, इसमें कंगारू टीम का पलड़ा भारी रहा है, जिन्होंने 82 मैचों में बाजी मारी है, तो वहीं भारतीय टीम ने 54 मैचों में जीत हासिल की है। इसके साथ ही दोनों ही टीमों के बीच 10 मैच बेनजीता रहे हैं।

वनडे इतिहास में कुल मैच146
भारत जीता54
ऑस्ट्रेलिया जीता82
बेनतीजा10

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में खेले गए वनडे मैचों का हेड टू हेड

वनडे क्रिकेट के ओवर ऑल रिकॉर्ड में बाजी मारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को उनके घर में कड़ी टक्कर दी है। जिसमें 2023 की शुरुआत में पिछली वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, साथ ही अब तक भारत में दोनों टीमों के बीच 67 मैच खेले गए, जिसमें भारत ने 30 मैच जीते तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 32 मैचों में जीत हासिल की। इसके अलावा 5 मैचों में परिणाम नहीं आ सका।

भारत में खेले गए कुल मैच67
भारत जीता30
ऑस्ट्रेलिया जीता32
बेनतीजा5

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला वनडे22 सितंबरमोहाली
दूसरे वनडे24 सितंबरइंदौर
तीसरा वनडे27 सितंबरराजकोट

दोनों टीमों का वनडे स्क्वॉड

भारत(पहले 2 वनडे मैचों):  केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत (अंतिम वनडे): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, शॉन एब, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा