Team India: क्या रिंकू सिंह को मिलनी चाहिए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया में जगह? पूर्व दिग्गज आशिष नेहरा का ये जवाब

Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होते ही वर्ल्ड क्रिकेट की तमाम टीमों की नजरें अब अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर जा टिकी हैं। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीमें तैयार हो रही है। जिसमें भारतीय टीम पर भी खास नजरें हैं। टीम इंडिया को 16 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के सपने को पूरा करना है और वो अपनी टीम को तैयार करने के काम में लग चुकी है। जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कईं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
क्या रिंकू सिंह को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका, आशिष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया
भारत के इन युवा खिलाड़ियों में युवा सनसनी रिंकू सिंह को भी मौका मिला और उन्होंने इस सीरीज में काफी खतरनाक बल्लेबाजी की है। रिंकू के बल्ले से 22 रन, 31 रन, 46 रन जैसी तेज तर्रार पारियां निकली है, जिसके बाद उन्हें भारत के अगले फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन क्या उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह मिलेगी। इस बात को लेकर भी चर्चा खूब तेज हो रही है। जिसमें भारत के पूर्व महान गेंदबाज आशिष नेहरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रिंकू को इस स्थान के लिए कुछ और खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने जियो सिनेमा पर बात करते हुए रिंकू सिंह को टी20 विश्व कप में जगह मिलने के सवाल पर माना कि रिंकू सिंह को इस विश्व कप में जगह बनाने के लिए कड़ी चुनौती का सामना जरूर करना होगा। कहा कि, आशिष नेहरा ने कहा कि, “इसमें कोई शक नहीं कि रिंकू भारत की टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने के दावेदार हैं। लेकिन विश्व कप अभी काफी दूर है और जिस स्थान के लिए वह दावेदार है, उसके लिए कई और खिलाड़ी उन्हें चुनौती पेश करेंगे।’’
इसके बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने बताया कि रिंकू सिंह का नाम टी20 विश्व कप के लिए किस तरह से फिट हो सकता है। उन्होंने कहा कि, ‘‘आप विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और तिलक वर्मा को भी देख सकते हो। इसलिए चर्चा करनी होगी कि श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या किन स्थानों पर खेलेंगे।’’
विश्व कप की टीम में जगह के लिए रिंकू ने बाकी विकल्पों पर बना दिया है दबाव
उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए निश्चित खिलाड़ियों के अलावा कितने स्थान खाली है, उस हिसाब से उन्हें मौका मिल सकता है। लेकिन नेहरा का मानना है कि रिंकू ने दावेदारी ठोकते हुए सभी विकल्प को दबाव में ला दिया है। इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि, ‘‘हमें देखना होगा कि 15 सदस्यीय टीम में कितने स्थान उपलब्ध हैं। लेकिन एक बात तो है कि रिंकू ने सभी को दबाव में ला दिया है। लेकिन अभी विश्व कप में काफी समय है। दक्षिण अफ्रीका का दौरा है और इसके बाद आईपीएल।“
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।
संबंधित खबरें

Italy Women’s national cricket team बनाम Ireland women’s national cricket team – ICC Women’s T20 World Cup Qualifier

Bangladesh National Cricket Team बनाम Pakistan National Cricket Team Players विश्लेषण – Asia Cup 2025

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम आई सामने, 40 की उम्र में ये खिलाड़ी बना कप्तान

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
