Home क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, रोहित...

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हुआ टीम इंडिया का चयन, रोहित की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी लहराएंगे देश का तिरंगा

1360

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन आज (30 अप्रैल) को अहमदाबाद में हुए सिलेक्शन मीटिंग के बाद कर दिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड के साथ-साथ 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया है. अगर आप भी जानना चाहते है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन में जाकर देख सकते है.

T20 World Cup 2024

रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के कप्तान

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए कप्तानी का जिम्मा रोहित शर्मा निभाते हुए नज़र आएंगे. रोहित शर्मा को बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी एक और टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का मौका दिया है. ऐसे में यह देखने लायक होगा कि रोहित शर्मा इस बार टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप चैंपियन बना पाते है या नहीं?

इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिली है टीम में जगह

टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव को मौका दिया है. ऐसे में यह सभी भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

रिज़र्व खिलाड़ी : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान

यह भी पढ़े : आईपीएल के बीच टीम इंडिया के हेड कोच ने लगाई गेंदबाजों को फटकार, टी20 फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया गुरुमंत्र