Home क्रिकेट आईपीएल के बीच टीम इंडिया के हेड कोच ने लगाई गेंदबाजों को...

आईपीएल के बीच टीम इंडिया के हेड कोच ने लगाई गेंदबाजों को फटकार, टी20 फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया गुरुमंत्र

481

Team India : आईपीएल 2024 के सीजन में कई भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है वहीं दूसरी तरफ़ खासकर भारतीय गेंदबाज़ो की आईपीएल 2024 के सीजन में खूब धुलाई हो रही है. ऐसे में कई भारतीय स्टार गेंदबाज़ भी आईपीएल 2024 के सीजन में काफी महंगे साबित हो रहे है.

Team India

उससे भी चिंताजनक बात यह है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भाग लेना है लेकिन भारतीय गेंदबाज़ जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे है यह टीम इंडिया के लिए कोई अच्छा सन्देश नहीं है. ऐसे में आईपीएल के बीचों-बीच ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच ने गेंदबाज़ो की फटकार लगाई और उन्हे टी20 फॉर्मेट में सफल होने के लिए एक गुरुमंत्र भी प्रदान किया है.

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने लगाई गेंदबाज़ो की फटकार

भारतीय तेज गेंदबाज़ आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में काफी औसतन प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे है और अपने ख़राब प्रदर्शन का पूरा जिम्मा बीसीसीआई के द्वारा लागू किए गए इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर थोपते हुए नज़र आ रहे है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने गेंदबाज़ो को फटकार लगाते हुए कहा है कि

“इस आईपीएल को देखते हुए गेंदबाजों के लिए समय की कसौटी पर खरी उतरी चीजों को लागू करने का सबसे अच्छा मौका है. अपने सीमित शस्त्रागार में ऐसा कुछ मत जोड़ो जिसे आप लागू नहीं कर सको. अपनी ताकत के साथ डटे रहो और फोकस रखो. सबसे अलग दिखने का सबसे अच्छा मौका है. रोना-धोना बंद करो और फोकस करो”

यह भी पढ़े : शमी के बाद मोहम्मद सिराज का भी कट सकता है टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता, इस वजह से सिलेक्शन कमेटी नहीं देगी टीम स्क्वॉड में मौका

टीम इंडिया के सबसे सफलतम कोच में होती है रवि शास्त्री की गिनती

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम के लिए साल 2017 से लेकर साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया है. रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के साल 2018 में हुए एशिया कप और दो बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने जीत अर्जित की है. जिसके चलते रवि शास्त्री की गिनती टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफलतम हेड कोचों में होती है.

यह भी पढ़े : हार्दिक के बाद यह स्टार ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए साबित हो सकता है मैच विनर, जिंबाब्वे दौरे पर मिल सकता है डेब्यू करने का मौका