Home क्रिकेट Team India Schedule: टीम इंडिया को मिला लंबा ब्रेक, जानें अब टीम...

Team India Schedule: टीम इंडिया को मिला लंबा ब्रेक, जानें अब टीम इंडिया के सितारें कब दिखेंगे एक्शन में, इस साल का पूरा शेड्यूल

223

Team India Schedule:  भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया की इस हार के बाद फैंस का दिल टूट गया और अब वो अपनी टीम इंडिया के अगले मैचों का इंतजार कर रहे हैं। भारत ने लगातार एक के बाद एक सीरीज और टूर्नामेंट्स खेले हैं और अपने बिजी शेड्यूल के बाद अब एक ब्रेक मिला है। श्रीलंका के दौरे को खत्म करने के बाद अब भारतीय टीम का लंबा ब्रेक मिला है, जहां अब से भारत की टीम करीब 40 से भी ज्यादा दिन मैदान से दूर रहने वाली है।

Team India Schedule
India Test

टीम इंडिया ब्रेक के बाद करेगी बड़ी टीमों का सामना

भारतीय क्रिकेटर्स के लिए ये राहत की खबर है कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक मिला है, लेकिन फैंस को अब अपने इन स्टार्स चेहरों को फिर से मैदान में देखने की जल्दबाजी है। ऐसे में अब टीम इंडिया के सितारें कब एक्शन में लौटने वाले हैं? टीम इंडिया का अब आने वाला शेड्यूल कैसा है और किन-किन टीमों से खेलना है? चलिए आपको बताते हैं भारतीय टीम इस ब्रेक के बाद फिर कब से मैदान में उतरेगी और इस पूरे साल किन-किन टीमों के खिलाफ खेलेगी सीरीज?

Team India Schedule
Team India Schedule

ये भी पढ़े-Team India: टीम इंडिया में जल्द होने वाली है इस दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी, पिछले 9 महीनों से है मैदान से दूर

# बांग्लादेश का भारत दौरा

भारत को इस लंबे ब्रेक के बाद घरेलू सीजन की शुरुआत करनी है, जहां उनका पहला सामना बांग्लादेश से होगा। बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। यहां दोनों ही टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी।

टेस्ट सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट19-23 सितंबरचेन्नई
दूसरा टेस्ट27 सितंबर से 1 अक्टूबरकानपुर

टी20 सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी206 अक्टूबरधर्मशाला
दूसरा टी209 अक्टूबरदिल्ली
तीसरा टी2012 अक्टूबरहैदराबाद

# न्यूजीलैंड का भारत दौरा

बांग्लादेश की टीम से घरेलू सीरीज के खत्म होने के कुछ दिन बाद ही टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। कीवी टीम भारत के दौरे पर आ रही है, जहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 नवंबर तक टेस्ट सीरीज होगी।

टेस्ट सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट16-20 अक्टूबरबेंगलुरू
दूसरा टेस्ट24-28 अक्टूबरपुणे
तीसरा टेस्ट1-5 नवंबरमुंबई

# भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से घरेलू सीरीज को खत्म करने के तुरंत बाद ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी सरजमीं पर टीम इंडिया एक छोटे से दौरे पर जा रही है, जहां 8 दिन में 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और 15 नवंबर को सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा।

टी20 सीरीज

मैचतारीखवेन्यू
पहला टी208 नवंबरडरबन
दूसरा टी2010 नवंबरगकेबरहा
तीसरा टी2013 नवंबरसेंचुरियन
चौथा टी2015 नवंबरजॉहानिसबर्ग

# टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर ही होगी और कईं खिलाड़ी तो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर डेढ़ महीनें से भी ज्यादा समय तक रहेगी, जहां दोनों टीमों के बीच अगले साल 7 जनवरी तक टेस्ट सीरीज जारी रहेगी।

टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी)

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट22-26 नवंबरपर्थ
दूसरा टेस्ट1-6 दिसंबरएडिलेड (डे-नाइट)
तीसरा टेस्ट14-18 दिसंबरब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट26-30 दिसंबरमेलबर्न
पांचवां टेस्ट3-7 जनवरी 2025सिडनी