Champions Trophy : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा. एक तरफ जहां टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025 FINAL) के फाइनल में पहुंचने से भारत के पडोसी मुल्क पाकिस्तान को 128 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
लाहौर से दुबई फाइनल शिफ्ट होने से पाकिस्तान को हुआ 128 करोड़ का नुकसान
टीम इंडिया (Team India) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने से अब टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लाहौर के बजाए दुबई में शिफ्ट हो गया है. जिससे PCB के द्वारा बनाए गए नए लाहौर के स्टेडियम में लगाए गए 128 करोड़ ऐसे ही बर्बाद हो जाएंगे. जिस कारण से अब सोशल मीडिया पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy FINAL) के फाइनल के शिफ्ट होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का मजाक बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: 75 लाख की आबादी, कोई बड़ा चेहरा नहीं, लेकिन अब एशिया कप में टीम इंडिया का सामना करेगी ये टीम
4 दिन बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और दुबई में किया गया लेकिन मेजबान पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 1 भी मुकाबले में जीत अर्जित नहीं की और 23 फरवरी को टीम इंडिया (Team India) के सामने शिकस्त हासिल करने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.
9 मार्च को लगातार तीसरी बार फाइनल खेलेगी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पिछले 2 संस्करण की बात करें तो टीम इंडिया ने दोनों ही संस्करण के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. वहीं मौजूदा समय में जारी टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया ने रोहित की अगुवाई में फाइनल में अपनी जगह बना ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया साल 2013 की तरह एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करना चाहेगी.
यह भी पढ़े: मिडिल ऑर्डर में स्टार परफॉर्मर, लेकिन PR न होने के कारण हमेशा लटकी रहती है तलवार