Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार की निराशा के बाद एक बार फिर से विनिंग ट्रैक पर लौट आयी है। इन दिनों टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड का सामना कर रही है। जहां इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 की शानदार जीत के बाद अब नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच को भी अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई है।
क्या कप्तान-कोच के बीच रिश्तें नहीं है सही?
टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच को तो अपने नाम कर लिया है। लेकिन क्या जीत के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच नहीं बन रही है? क्या कोच और कप्तान के विचार आपस में नहीं मिल रहे हैं? क्या रोहित और गंभीर के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है? ये सवाल हम यूं ही नहीं उठा रहे हैं। बल्कि ऐसा कुछ नजारा देखने को मिला है। जिसमें कोच और कप्तान के बीच कुछ सही नहीं कर लग रहा है।
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की बातचीत का वीडियो वायरल
जी हां… भले ही टीम इंडिया जीती हो, लेकिन लगता है कि टीम इंडिया में इस वक्त सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। जहां नागपुर वनडे मैच के बाद के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कुछ सीरियस बातचीत चल रही है। जिसमें काफी देर तक रोहित शर्मा बोलते रहते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गंभीर गौर से रोहित की तरफ देख रहे हैं और रोहित शर्मा उनसे बिल्कुल भी आंख नहीं मिला रहे हैं लेकिन बोलते जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उठी थी कप्तान-कोच विवाद की खबरें
वैसे इस बातचीत के आधार पर नहीं कहा जा सकता है कि दोनों के बीच रिश्तें ठीक नहीं है। लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही रोहित और गंभीर के बीच विवाद की खबरें उठी थी। उसके बाद से ही कहीं ना कहीं धुआं उठ रहा है। दोनों के बीच तकरार की खबरें आ रही हैं। अब ये देखना होगा कि इन बातों में कितनी सच्चाई है और टीम के कप्तान और कोच मिलकर टीम इंडिया को आगे चैंपियंस ट्रॉफी में कैसी सफलता दिलाते हैं।