Home क्रिकेट श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या...

श्रीलंका दौरे से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या हुए बाहर, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

662

Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में हुए ज़िम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था. टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जा है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए जल्द ही सिलेक्शन कमेटी जल्द 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

Hardik Pandya

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स से टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग गया है कि क्योंकि रोहित, कोहली और बुमराह के बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी श्रीलंका सीरीज से बाहर होने वाले है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी इस दिग्गज को प्रदान की जा सकती है.

हार्दिक पांड्या होंगे श्रीलंका वनडे से बाहर

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सिलेक्शन कमेटी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका दौरे पर होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान करने का सोच रही थी. इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) श्रीलंका वनडे सीरीज में किसी निजी कारणों की वजह से टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र नहीं आएंगे.

यह भी पढ़े: श्रीलंका टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी, सूर्या-हार्दिक समेत 6 स्टार खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

हार्दिक की गैरमौजूदगी में इस दिग्गज को मिलेगी कप्तानी

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगर श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं करते है तो उनकी जगह पर टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) सँभालते हुए नज़र आ सकते है. केएल राहुल ने इससे पहले भी रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभाली है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं होंगे CSK में शामिल, इस 37 वर्षीय दिग्गज को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान