Team India: टीम इंडिया ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में जिम्बाब्वे टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज श्रीलंका में खेलनी है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 3 टी20 और 3 वनडे मुकाबले की सीरीज खेलनी है. 

Team India

जिसके लिए जल्द ही सिलेक्शन कमेटी आधिकारिक रूप में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है लेकिन मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम स्क्वॉड में शामिल टीम के उप- कप्तान हार्दिक पांड्या, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव समेत 6 स्टार खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में जगह दी सकती है.

सूर्या-हार्दिक समेत 6 स्टार खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, लेग स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को सिलेक्शन कमेटी श्रीलंका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मौका दे सकती है. इन स्टार खिलाड़ियों के टीम स्क्वॉड में शामिल होने से जिम्बाब्वे दौरे पर टीम के साथ जुड़ने वाले कुछ आईपीएल (IPL) स्टार्स को अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ नहीं होंगे CSK में शामिल, इस 37 वर्षीय दिग्गज को बनाया जा सकता है टीम का कप्तान

हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान

दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम के लिए उप- कप्तान का रोल निभा रहे थे. वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह तय है कि श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या ही जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आएंगे.

श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान और हर्षित राणा

यह भी पढ़े: दिल्ली कैपिटल्स के नए हेड कोच के नाम का जल्द होगा ऐलान! टीम इंडिया के ये 2 दिग्गज है रेस में सबसे आगे