TATA IPL 2022 CSK vs PBKS :-  आई पी एल 2022 में चेन्नई कि हार कि हैट्रिक । पंजाब कि दुसरी जित, 54 रनों से चेन्नई को हराया ।

आई पी एल 2022 का 11वां मुकाबला चेन्नई और पंजाब के बिच मुम्बई के ब्राबर्न स्टेडियम में खेला गया । जिसमें चेन्नई ने टाॅस जित कर पहले गेंदबाजि का फैसला लिया । मगर चेन्नई का यह फैसला गलत साबित हुआ और चेन्नई यह मैच 54 रनों से हार गई । चेन्नई की इस आई पी एल यह तीसरी हार है ।

पंजाब के तरफ से अैापनिंग करने आये कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन कि जोड़ी नहीं चल पायी और कप्तान मयंक अग्रवाल 2 गेंदो पर मात्र 4 रन बना कर आउट हो गये । उसके बाद आये भानुका राजपक्षे भी कुछ खास नहीं कर पाये और गेंदो पर मात्र 9 रन बना कर आउट हुए । हलांकि पीछले मैच में उन्होंने पंजाब के लिए अच्छा प्रर्दशन किया था ।

एक तरफ से शिखर धवन शम्भलि हुई पारी खेल रहे थे जबकि भानुका राजपक्षे के आउट होने के बाद आये लियाम लिभिंगस्टोन आते ही ताबड़-तोड़ बैटिंग कर रहे थे । मगर थोड़ी ही देर बाद शिखर धवन अपना विकेट गवां बैठे उन्होंने 24 गेंदो पर 33 रन कि पारी खेलि । जब धवन आउट हुए तो टीम का स्कोर 10 ओवर में 109 रन था । टीम मजबुत स्थिति में लग रही थी ।



मगर धवन के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही लियाम लिभिंगस्टोन भी अपना विकेट गवां बैठे । मगर आउट होने से पहले उन्होने पंजाब को अच्छी स्थिति में पहुॅचा दिया था । लियाम लिभिंगस्टोन जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 10.4 ओवर में 115 रन था । लियाम लिभिंगस्टोन ने 32 गेंदो पर 60 रनो कि शानदार पारी खेलि जिसमें उन्होंने 5 चैके और इतने ही छक्के भी लगाये ।

लियाम लिभिंगस्टोन के आउट होने के बाद पंजाब का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया । जितेश शर्मा ने थोड़ि बहुत कोशिश कि मगर वे भी ज्यादा देर टीक नहीं पाये और 17 गेंदो पर 26 रन बना कर चलते बने । इस तरह पंजाब कि पुरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 180 रना बनायी ।

फिर आयी चेन्नई कि बारी मगर औपनिंग से लास्ट तक कभी ऐसा लगा ही नही चेन्नई इस मैच को जितने के लिए खेल रही है । औपनिंग करने आये राॅबिण उत्थप्पा अैर रूतुराज गायकवाड़ दोनो ही सस्ते में चलते बने । रूतुराज गायकवाड ने 4 गेंदोह पर 1 रन बनाये जबकि राॅबिण उत्थप्पा जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा खेला था 10 गेंदो पर 13 रन बना कर आउट हुए ।



मोईन अलि तो अपना खाता तक खोल नहीं पाये और 2 गंेदो पर बिना कोई रन बनाये आउट हुए । अंबति रायडु भी एक बार फिर कुछ नहीं कर पाये और 21 गोंदो पर महज 13 रन ही बना पाये । कप्तान जडेजा भी 3 गेंदो पर खाता भी नहीं खोल पाये और आउट हो गये ।

चेन्नई के तरफ से शिवम दुबे ने कुछ कोशिश् जरूर कि मगर उनका साथ और कोई भी बल्लेबाज नहीं दे पाया । दुबे ने 30 गेंदो पर शानदार 57 रनो कि पारी खेलि, जिसमें उन्होने 6 चैके और 3 छक्के लगाये । इस बार धोनि भी नहीं चल पाये और 28 गेंदो पर महज 23 रन ही बना पाये ।

इसके बाद आये बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाये और चेन्नई कि पुरी टीम सिर्फ 18 ओवर में आॅल आउट हो गयी । पुरा 20 ओवर भी नहीं खेल पायी और 126 रन ही बना पायी । इस तरह चेन्नई को इस मैच में 54 रनों से हार का सामना करना परा । लियाम लिभिंगस्टोन को उनके शानदार खेल के लिए मैन अॅफ द मैच का अर्वाड दिया गया ।

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today