T20WC 2022 FINAL: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। रविवार को मेलबर्न में होने वाले इस फाइनल मैच को लेकर हर किसी की नजरें ठहरी हुई हैं। इस मैच में एक बहुत ही रोचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है, ऐसे में फैंस का यहां रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिलेगा।

BABAR AZAM & JOS BUTTLER (Source_ICC Twitter)

पाकिस्तान-इंग्लैंड के खिताबी जंग का रोमांच, जानें वो सबकुछ जा जानना चाहते हैं आप

जहां पाकिस्तान ने पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को बहुत ही आसानी से हराया, वहीं इंग्लैंड ने भी दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत पर प्रभावशाली जीत हासिल की। जिसके बाद अब ये दोनों ही टीमें चमचमाती ट्रॉफी को उठाने के लिए तैयार हैं। दोनों ही टीमें दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए पूरा जोर लगाती दिखेंगी। सुपर-12 से इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें बहुत ही मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंची थी।

T20WC 2022 FINAL(Source_Icc Twitter)

लेकिन सेमीफाइनल के उनके प्रदर्शन के बाद ये महामुकाबला काफी शानदार होने की उम्मीद है। तो चलिए आपको बताते हैं, इस मैच में वेन्यू, टाइमिंग, वेदर एंड पिच रिपोर्ट, स्टेट्स, और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

वेन्यू एंड टाइमिंग

आईसीसी टी20 विश्व कप के इस महाकुंभ की फाइनल जंग विश्व के दूसरे सबसे बड़े और ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान में होगी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी, वहीं पाकिस्तान की बात करें तो वहां के स्थानीय समयानुसार 2 बजे और इंग्लैंड में सुबह 8 बजे से मैच शुरु हो जाएगा।

ये भी पढ़े- T20WC 2022: भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने कसा ऐसा तंज, सुनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे सहन

पिच एंड वेदर रिपोर्ट

मेलबर्न के इस पिच की बाद करें तो पिच बल्बेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही मददगार है, ऐसे में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा और दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने की ज्यादा संभावना मानी जा रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी।

मौसम की बात करें तो फाइनल मैच में पूरी तरह से बारिश का साया नजर आ रहा है। इन्द्रदेवता इस मैच में खलल डालते दिख रहे हैं, जहां रविवार को जोरदार गर्जना के साथ बारिश की आशंका जतायी जा रही है, पानी गिरने की संभावना लगभग 70 प्रतिशत तक है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्शियस रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्शियस तक रहेगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इस पूरे टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की जिम्मेदारी भारत में स्टार स्पोर्ट्स संभाल रहा है, जहां स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर अंग्रेजी में कमेन्ट्री के साथ प्रसारण होगा। इसके अलावा पाकिस्तान में पीटीवी स्पोर्ट्स मैच का लाइव प्रसारण करेगा, वहीं इंग्लैंड में ब्रॉडकास्टिंग की जिम्मेदारी स्काई स्पोर्ट्स की है। साथ ही आप लोग मैच का मजा मोबाइल डिजिटल एप डिज्नी हॉट स्टार पर भी ले सकते हैं।

T20WC 2022FINAL (Source_ICC Twitter)

हेड टू हेड

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें हाल ही में दोनों ही टीमों के बीच 7 मैचों की सीरीज भी खेली गई थी। ओवरऑल दोनों ही टीमों के बीच अब तक 28 बार आमना-सामना हो चुका है, जिसमें इंग्लैंड ने पूरी तरह से डोमिनेट किया है, इंग्लैंड ने 18 बार जीत हासिल की है, वहीं पाकिस्तान के खाते में 9 जीत रही हैं, 1 मैच बिना नतीजे के रहा।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के स्टेट्स

विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन स्टेडियम में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे पहला टेस्ट मैच खेला गया था। इस मैदान पर इसके बाद से वनडे और टी20 मैचों का भी फुलडॉज देखने को मिला है। जहां अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं, वहीं बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 11 जीत रही है। यहां की पिच पर पहली पारी में औसतन स्कोर 143 रन का रहा है, दूसरी पारी खेलने वाली टीम ने औसतन 127 रन बनाए हैं। सबसे बड़ा स्कोर भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इसी विश्व कप में बनाए थे, जब 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसके बाद सबसे न्यूनतम स्कोर भारत के नाम ही रहा है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 के स्कोर पर आउट हुई है।

पाकिस्तान-इंग्लैंड की फाइनल मैच की प्रेडिक्टेड-11

पाकिस्तान- बाबर आजम(कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस राउफ, नसीम शाह

इंग्लैंड- जोस बटलर(कप्तान), एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स, फिल साल्ट, हैरी ब्रुक्स,  लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद