Home क्रिकेट आईसीसी क्रिकेट टी20 विश्व कप 2022 T20WC 2022: भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने कसा ऐसा...

T20WC 2022: भारत की हार के बाद गौतम गंभीर ने कसा ऐसा तंज, सुनकर टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं कर पाएंगे सहन

1277

T20WC 2022: आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की सबसे हॉट फेवरेट टीम इंडिया का सपना गुरुवार को चूर-चूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस महा इवेंट के सेमीफाइनल की जंग में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से शिकस्त देने के साथ ही फाइनल में पहुंचने के सपने को तोड़ दिया। वहीं इंग्लैंड की टीम अब रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलेगी।

TEAM INDIA
TEAM INDIA (Source_ Getty Images)

भारत की हार पर हाहाकार, दिग्गजों की बयानबाजी जारी

रोहित शर्मा एंड कंपनी से ना केवल फैंस को बल्कि विश्व क्रिकेट के बड़े-बड़े क्रिकेट पंडितों को भी उम्मीद थी कि इस बार किसी तरह से 2007 के बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब रहेगी। लेकिन इस बड़े मैच में टीम के खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा निराश किया और पूरी तरह से हथियार डाल दिए।

एडिलेड में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली 10 विकेट की शर्मनाक हार के बाद हर कोई टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर गेंदबाजों और बल्लेबाजों को खूब आड़े हाथों ले रहा है, एक के बाद एक कटाक्ष भरे बयान सुनने को मिल रही हैं।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2022: गेंदबाजों पर ही फोड़ा जा रहा है हार का ठीकरा, लेकिन ना भूलो ये असल वजह,जिसने रखी हार की नींव

गौतम गंभीर का टीम इंडिया की हार पर जोरदार कटाक्ष

लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टीम इंडिया पर ऐसा कटाक्ष किया है, जिसे देखने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी की भौंहे तन आएगी और वो इसे देखने के बाद सहन तक नहीं कर पाएंगे।

जी हां… भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे गौतम गंभीर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं, जिन्होंने इस हार के अगले ही दिन ऐसा ट्वीट किया कि रोहित शर्मा एंड कंपनी सन्न रह जाएगी। गंभीर ने इस टीम को खिताब के लायक ही नहीं माना है।

उससे करें उम्मीद जो कर सकते हैं कुछ- गंभीर

उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर एक ट्वीट कर लिखा कि, “आप उन्हीं से उम्मीद कर सकते हैं जो कुछ कर सकते हैं।“ यानी अपने इस पोस्ट में गौतम गंभीर ने सीधे तौर पर ना सही लेकिन कहीं ना कहीं इशारों-इशारों में कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कड़ा तंज कसा है, वैसे ये इस मौजूदा टीम इंडिया के लिए भी हो सकता है।