Home क्रिकेट T20I Cricket: स्पेन क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जो ना कर सकी...

T20I Cricket: स्पेन क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, जो ना कर सकी टीम इंडिया, वो कारनामा कर दिखाया

121

T20I Cricket: विश्व क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम का कद आज की तारीख में बहुत ही ऊंचा हो चुका है। भारतीय क्रिकेट का विश्व क्रिकेट में जबरदस्त बोलबाला है। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम जो अब तक के क्रिकेट इतिहास में जो कमाल नहीं कर सकी, वो कमाल यूरोपियन महाद्वीप की एक छोटी सी क्रिकेट टीम ने कर दिखाया और पूरे विश्व क्रिकेट को अपने इस कमाल से हैरान कर दिया। ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आज तक ना तो टीम इंडिया और ना ही और कोई और टीम कर सकी।

T20I Cricket
Spain Cricket Team

स्पेन क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास

जी हां… टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में आज तक बड़ी-बड़ी टीमें जो मुकाम हासिल नहीं कर सकी, वो मुकाम स्पेन क्रिकेट टीम ने हासिल कर लिया। खेल जगत में अपने जबरदस्त फुटबॉल गेम के लिए खास पहचान बनाने वाली स्पेन क्रिकेट टीम ने 18 साल के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ा कमाल कर दिखाया, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कायम कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।

ये भी पढ़े-Suryakumar Yadav: टीम इंडिया की टी20 कमान मिली, लेकिन अभी भी सूर्यकुमार यादव का अधूरा है ये सपना

स्पेन ने टी20 इंटरनेशनल में हासिल की लगातार 14वीं जीत

आईसीसी के बैनर तले यूरोप में खेली जा रही यूरोपियन टी20 विश्व कप सब रीजनल क्वालीफायर-सी में रविवार को अपने मैच में ग्रीस क्रिकेट टीम को हरा दिया। इस मैच में स्पेन ने ग्रीस पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। यहां इस मैच में ग्रीस को स्पेन के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन का स्कोर ही बनाने दिया। जिसके बाद स्पेन ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 96 रन के स्कोर को पार कर लिया। इस शानदार जीत के साथ ही स्पेन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार अपनी 14वीं जीत हासिल की और इसके साथ ही वो लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है।

स्पेन ने 14 लगातार जीत के साथ विश्व रिकॉर्ड किया स्थापित

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में पुरुष वर्ग में स्पेन की टीम अब लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड मलेशिया और बरमूडा की टीम के नाम था। जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा लगातार 13-13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। वहीं भारत, अफगानिस्तान और रोमानिया ने 12-12 लगातार मैच जीते हैं। अब स्पेन की टीम ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें जो नहीं कर सकी वो कमाल कर दिखाया। वैसे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा लगातार मैच जीत का रिकॉर्ड थाईलैंड के नाम है, थाईलैंड की महिला टीम ने लगातार 17 मैच जीते हैं।