
T20 WC 2026: वर्ल्ड क्रिकेट गलियारों में मंगलवार यानी 9 सितंबर से एशियाई टीमों की सबसे बड़ी जंग एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के शुरू होते ही क्रिकेट फैंस को एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिली है। जिसके बाद वो अपनी खुशी छुपे से नहीं छुपा पाएंगे। जी हां… दोस्तों…एक तरफ जहां टी20 फॉर्मेट में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का शुभारंभ हुआ, तो वहीं दूसरी तरफ अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) की तारीख पर चला आ रहा सस्पेंस खत्म हो गया है और वर्ल्ड कप की तारीख सामने आ गई है।
टी20 वर्ल्ड कप की तारीख पर सस्पेंस खत्म
जी हां….पिछले काफी समय से भारत और श्रीलंका (India & Sri Lanka) की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल पर लगातार सस्पेंस बना हुआ था। जो आखिरकार अब खत्म हो गया है और इसकी तारीख सामने आ गई है। अगले साल 7 फरवरी से टी20 वर्ल्ड कप 2026 का बिगुल बज जाएगा। ये टूर्नामेंट करीब एक महीने तक खेला जाएगा और 8 मार्च को इसकी खिताबी भिड़ंत होगी। दोस्तों… क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी रिपोर्ट्स की माने तो ये टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़े-भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज
अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
वहीं इसके साथ ही फाइनल मैच के वेन्यू को लेकर भी खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट का ग्रैंड फिनाले अहमदाबाद या कोलंबो में होगा। वैसे ये भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैच पर निर्भर है। जहां बताया गया है कि अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आती हैं, तो खिताबी जंग कोलंबो में होगी, अन्यथा ये फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में होगा।
20 टीमें करेंगी शिरकत, 15 टीमों ने किया क्वालीफाई
आपको बता दें कि इस टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें शिरकत करने जा रही हैं, जिसे 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में विभाजित किया गया है। इनमें से 15 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। जिसमें मेजबान भारत और श्रीलंका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स के साथ ही इटली ने क्वालीफाई कर लिया है। इटली पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रही है। तो वहीं 5 टीमों का फैसला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर राउंड के परिणाम के आधार पर होगा।