T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 2 जून से शुरू हो रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम में 15 सदस्यीय टीम की अगुवाही रोहित शर्मा करेंगे और उनकी कप्तानी में टीम में अनुभवी और युवा जोश के साथ पूरी टीम वर्ल्ड कप में विजय पताका फहराने को तैयार है। मंगलवार को टीम के सेलेक्शन के बाद इनके कुछ फैसलों को लेकर सवाल खड़े हुए। जिसमें सबसे ज्यादा रिएक्शन टीम के पिछले कुछ समय से शानदार लय में चल रहे केएल राहुल, शुभमन गिल और शुभमन गिल के चयन ना होने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्यों नहीं हुआ राहुल और रिंकू का सेलेक्शन, वजह आयी सामने
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और इसके साथ ही स्टार युवा फिनिशर रिंकू सिंह के सेलेक्शन की पूरी संभावना मानी जा रही थी। इनके चयन को तय माना जा रहा था, लेकिन सेलेक्शन कमेटी ने इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया। आईपीएल में भी केएल राहुल तो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया। अब टीम सेलेक्शन के 2 दिन बार भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर अजीत आगरकर और रोहित शर्मा ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फेंस में पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए, जिसमें उन्होंने बताया कि क्यों टीम इंडिया के स्क्वॉड में केएल राहुल और रिंकू सिंह का चयन नहीं हुआ।
केएल राहुल हैं बेहतरीन बल्लेबाज, लेकिन नहीं हुए कॉम्बिनेशन में फिट- आगरकर
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, “केएल राहुल एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन हमें एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत थी, जो मिडिल ओवरों में बैटिंग कर सके। राहुल अभी आईपीएल में अपनी टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। ये फैसला उसी बेस पर लिया गया है कि कौन से बल्लेबाजी स्लॉट खाली थे। हमें महसूस हुआ कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन पारी के दूसरे हाफ में बैटिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।”
रिंकू और शुभमन गिल ने नहीं किया है कुछ गलत- अजीत आगरकर
इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता ने रिंकू सिंह को लेकर सवाल पूछने पर कहा कि, “रिंकू सिंह के संबंध में हमें बहुत विचार करना पड़ा और ये शायद हमारे लिए बहुत कठिन फैसला रहा। उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और शुभमन गिल ने भी कुछ गलत नहीं किया है। ये सब कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है। अब हमारे पास 2 रिस्ट स्पिन गेंदबाज हैं, जिससे रोहित के सामने ज्यादा विकल्प मौजूद होंगे। इसे खराब किस्मत कहा जा सकता है। रिंकू को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जो बताता है कि वो 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में जगह बनाने के बहुत करीब थे। अंत में हम केवल 15 खिलाड़ियों को चुन सकते थे।”