T20 World Cup 2024 Final: वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का समापन होने वाला है। इस मेगा इवेंट में जबरदस्त रोमांच के बीच सफर आखिरकार फाइनल मैच तक आ पहुंचा है, जहां 29 जून, शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने हो रही हैं। दोनों ही टीमें चमचमाती ट्रॉफी को अपनी झोली में डालने के लिए तैयार हैं, जो यहां इस खिताबी जंग में कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखती हैं।
फाइनल मैच 29 नहीं बल्कि हो सकता है 30 जून को
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें रेस में शामिल तमाम टीमों को पीछे कर फाइनल तक आ पहुंची हैं। बारबाडोस में होने वाली खिताबी टक्कर के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। फाइनल का सेट तैयार है और दोनों ही टीमों के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट के तमाम फैंस भी टी20 वर्ल्ड कप के चैंपियन को देखने के लिए तैयार हैं, मैच 29 जून शनिवार को शेड्यूल है, ऐसे में हर कोई इस दिन और वक्त का इंतजार कर रहा है लेकिन ये मैच 30 जून को खेला जा सकता है।
29 जून को बारबाडोस में है भारी बारिश का अनुमान
अब आप सोच रहे होंगे कि 29 जून को फाइनल मैच होना है, तो फिर ये 30 जून का दिन बीच में कहां से आ टपका। तो इसकी एक बड़ी वजह सामने आयी है। क्योंकि बारबाडोस जहां फाइनल मैच होना है, वहां पर 29 जून का मौसम अडंगा डाल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो फाइनल मैच के दिन बारिश की पूरी संभावना है, वेदर एक्सपर्ट्स के अनुसार इस दिन ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में 78 प्रतिशत तक बारिश होने का अनुमान है। ऐसे में इस दिन मैच होने की संभावना काफी कम है।
30 जून रिजर्व डे पर खेला जा सकता है फाइनल मैच
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे पहले से ही तय कर रखा है। ऐसे में अगर ये मैच 29 जून को खराब मौसम की वजह से नहीं हो सका है, मैच 30 जून को खेला जाएगा। वैसे 30 जून को भी बारिश होने की आशंका है। आईसीसी ने बारिश के खतरे को देखते हुए फाइनल मैच के लिए अलग नियम बनाया है, जिसमें 190 मिनट का एक्ट्रा टाइम रखा गया है। अगर मैच तय समय पर शुरू नहीं होता है तो इसके बाद से लेकर 190 मिनट तक इंतजार किया जाएगा। और फिर भी अगर बारिश नहीं थमती है, तो ओवर में कटौती शुरू हो जाएगी।