Srilanka Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका की सरजमीं पर कदम रखते ही श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने टी20 सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपनी टीम के 16 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है। जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम की सेलेक्शन कमेटी ने चौंकानें वाला कदम उठाते हुए अपने सुपर स्टार्स को नजरअंदाज कर कप्तानी में बदलाव किया है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चरिथ असालंका को बनाया कप्तान
जी हां… भारत से होने वाले टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस सीरीज में अचानक ही श्रीलंका ने अपना टी20 कप्तान बदल दिया है। जहां उन्होंने वानिन्दु हसरंगा, पाथुम निसंका और कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ियों को पीछे करते हुए युवा बल्लेबाज चरिथ असालंका को टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका ने टीम की कमान सौंप दी है।
चरिथ असालंका का LPL 2024 में रहा था निराशाजनक प्रदर्शन
वानिन्दु हसरंगा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी में बदलाव की पूरी उम्मीद थी लेकिन श्रीलंका के स्टार खिलाड़ियों में शुमार कुसल मेंडिस को कप्तानी दी जाने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन यहां श्रीलंका की सेलेक्शन कमेटी ने हर किसी को हैरान करते हुए चरिथ असालंका को कप्तानी दे दी। चरिथ असालंका हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग (LPL 2024) में बुरी तरह से फ्लॉप रहे जहां उन्होंने खेले 10 मैच में 21.62 की औसत से 173 रन ही बना सके थे।
श्रीलंका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में स्टार खिलाड़ी मौजूद
भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के चुने गए स्क्वॉड की बात करें तो इसमें बल्लेबाजी में उनके पास पाथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस के साथ ही दिनेश चांडिमल, आविष्का फर्नांडो जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल हैं, वहीं इनकी टीम में गेंदबाजी की बात करें तो इसमें मथीसा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा और बिनुरा फर्नांडो जैसे तेज गेंदबाज हैं, तो वहीं टीम में वानिन्दु हसरंगा, महीश तीक्षणा और दुनिथ वेलालेगा जैसे स्पिन गेंदबाज शामिल किए गए हैं। चामिंडु विक्रमसिंघे और कमिंदु मेंडिस जैसे युवा चेहरे भी टीम में शामिल हैं।
श्रीलंका टीम का फुल टी20 स्क्वॉड
चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंहे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुनिथ वेलालगे, दुषमंता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो