Shubman Gill: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर 26 से 30 दिसंबर के बीच में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया 24 दिसंबर को टेस्ट मैच से पहले अपना आखिरी नेट सेशन करते हुए नजर आ रही है.

Shubman Gill

इसी बीच भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर खबर आ रही है कि वो बैटिंग करते दौरान चोटिल हो गए है. जिसके बाद उनके मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने पर संदेह की स्थिति बन गई है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि अगर मेलबर्न टेस्ट से शुभमन गिल बाहर होते है तो उनकी जगह इस युवा स्टार बल्लेबाज को खेलने का मौका मिल सकता है.

शुभमन गिल हो सकते है मेलबर्न टेस्ट से बाहर

Shubman Gill

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) नेट में मोहम्मद सिराज के सामने बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान एक गेंद उनके राइट हैंड के अंगूठे में जा लगी. जिसके बाद शुभमन गिल बैटिंग छोड़ होने अंगूठे को देखने लगे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शुभमन गिल (Shubman Gill) उसके कुछ समय के बाद फिजियो के पास मौजूद रहे और उसके बाद एक बार फिर नेट पर बैटिंग करने के लिए उतरे.

यह भी पढ़े: 2 साल बाद IPL में कप्तानी करते नजर आएंगे विराट, खुद RCB ने डायरेक्टर ने दिए बड़े संकेत

पहले टेस्ट मैच को मिस कर चूके है शुभमन गिल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपनी इंजरी के चलते पर्थ टेस्ट मैच को मिस किया था. पर्थ टेस्ट मैच में शुभमन गिल अपनी थंब इंजरी के कारण ही बाहर हो गए थे. अब तक शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने इस सीरीज में खेली 3 पारियों में 60 रन ही बनाए है. ऐसे में अगर शुभमन गिल की यह चोट गंभीर होती है तो टीम मैनेजमेंट उन्हें रेस्ट प्रदान करने का फैसला कर सकती है.

शुभमन गिल की जगह देवदत्त पडीक्कल को मिल सकता है मौका

शुभमन गिल (Shubman Gill) अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते है तो उनकी जगह पर टीम मैनेजमेंट टीम के प्लेइंग 11 में सरफ़राज़ खान या ध्रुव जुरेल नहीं बल्कि देवदत्त पडीक्कल को खेलने का मौका दे सकती है. देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने इससे पहले पर्थ टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के लिए मुकाबला खेला था. जिसमें पडीक्कल कुछ भी खास कर पाने में नाकाम रहे थे.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, इन दिनों खेले जाएंगे भारत के मुकाबले