Home क्रिकेट Shreyas Iyer: कप्तान रोहित शर्मा की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर की...

Shreyas Iyer: कप्तान रोहित शर्मा की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर की अक्ल आयी ठीकानें, करियर बचानें के लिए अब उठाया ये बड़ा कदम

447

Shreyas Iyer: वर्ल्ड क्रिकेट में टीम इंडिया(Team India) एक ऐसी टीम है जिसमें खेलना एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। 135 करोड़ की आवाम के बीच में अगर किसी खिलाड़ी को 15 या 20 खिलाड़ियों में चुना जाता है, तो उसमें कुछ बात होगी, तभी वो देश को रिप्रजेंट कर पाता है। ऐसे में वो खिलाड़ी अगर उस जगह की कद्र नहीं करना जानता है तो सबक सीखानें के कईं तरीकें भी सामने आ जाते हैं, जिसके बाद अक्ल ऐसी ठीकानें आ जाती है कि उस खिलाड़ी को अहसास हो जाता है कि देश के लिए खेलने की जो उपलब्धि उसे मिली है उसका सम्मान करें।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

रोहित की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर का यू-टर्न, रणजी सेमीफाइनल खेलने को तैयार

ऐसा ही कुछ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ हुआ है। अय्यर ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी मैच (Ranji Trophy 2024)में खेलने से पहले चोट का बहाना बनाया। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की ऐसी फटकार पड़ी है कि वो लाइन पर आ गए और रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में खेलने को तैयार हो गए हैं। जी हां… टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रांची टेस्ट मैच में जीत के बाद इशारों-इशारों में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन (Ishan Kishan) जैसे खिलाड़ियों के टेस्ट में आगे खेलने को लेकर खतरा पैदा कर दिया था, लेकिन कप्तान की फटकार क्या पड़ी श्रेयस अय्यर की अक्ल ठीकानें आ गई।

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

ये भी पढ़े-IPL 2024: CSK की टीम IPL-17 के लिए कितनी है तैयार, जानते हैं टीम का Head to Head, Schedule, Winning Prediction, Full Squad सबकुछ एक नजर में

रोहित शर्मा ने जगह पर बता दिया था खतरा, अब अय्यर की अक्ल आ गई ठीकानें

भारत में इन दिनों रणजी के रण का रोमांच अपने चरम पर है। यहां पर क्वार्टर फाइनल मैच में श्रेयस अय्यर ने मुंबई की अपनी टीम से खेलने से पहले पीठ में चोट का हवाला देकर नाम वापस ले लिया। तो वहीं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अय्यर की किसी चोट से साफ इनकार कर दिया। ऐसे में जब कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में जगह को लेकर तलवार लटका दी तो तुरंत ही उन्होंने यू-टर्न लेते हुए मुंबई और तमिलनाडू के बीच रणजी के सेमीफाइनल मैच में खेलने को तैयार हो गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि, श्रेयस अय्यर ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को जानकारी दी है कि वह पुरी तरह से फिट हैं और वह सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

ये भी पढ़े- IPL 2024: अचानक ही बदल गया पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड, शिखर धवन एंड कंपनी अब इस मैदान में खेलेगी अपने होम मैच

चोट का बहाना बनाकर क्वार्टर फाइनल से नाम ले लिया था वापस

मुंबई के 28 साल का ये स्टार बल्लेबाज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल रहा था। हाल ही में श्रेयस अय्यर की फॉर्म खराब हुई। तो उसे रणजी मैचों में खेलने की नसीहत दी गई, लेकिन उन्होंने मुंबई और बड़ौदा के बीच खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच से अपना नाम चोट का बहाना बनाकर ले लिया। लेकिन वहीं एनसीए ने अय्यर की चोट की खबर से पूरी तरह से इनकार कर दिया। इस सभी घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच को जीतने के बाद इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए थे। जिन्होंने बताया था कि जिनमें टेस्ट मैच खेलने की भूख है वहीं टीम से खेल पाएगा। इसके बाद अय्यर ने अपना फैसला बदला और करियर बचाने के लिए खेलने को तैयार हो गए हैं।