India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे पर खेले जा रहे सीरीज के इस टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया। इस बल्लेबाज ने अपने डेब्यू मैच में ही कमाल की पारी खेलते हुए 65 गेंद में 60 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम को काफी परेशान किया।
मेलबर्न में हुई विराट कोहली और सैम कोंस्टास की टक्कर
मेलबर्न टेस्ट मैच में एक तरफ तो इस युवा खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया तो वहीं दूसरी तरफ ये 19 साल का युवा खिलाड़ी विराट कोहली से पंगा लेने की वजह से खास सुर्खियों में बना हुआ है। मैच के दौरान सैम कोंस्टास को विराट कोहली कंधा मार देते हैं। जिसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त नोंक-झोक हो जाती है। बात काफी आगे निकलती देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा और मामले को शांत किया।
कोहली ने कोंस्टास को मारा कंधा, अब सैम ने दिया हैरान करने वाला बयान
लेकिन विराट कोहली के साथ हुई टक्कर पर अब सैम कोंस्टास ने चौंकानें वाला बयान दे दिया है। इस कंगारू प्लेयर ने ये कह दिया कि “मैं अपने ग्लव्स ठीक कर रहा था और तभी अचानक कोहली मुझसे गलती से आकर टकरा गए। टेस्ट क्रिकेट और तनाव से भरी परिस्थितियों में ऐसी चीजें हो जाती हैं। मैं हर गेंद पर अपना बेस्ट प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहा था और खुश हूं कि आज अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहा।”
सैम कोंस्टास के इस स्टेटमेंट के बाद अब क्रिकेट जगत काफी हैरान हो गया है। क्योंकि जिस तरह से विराट कोहली के साथ उनका कंधा टकराने का कांड हुआ था। उसका वीडियो देखने पर साफ हो रहा है कि भारतीय दिग्गज ने जानबूझकर कंधा मारा था। अब इसी बीच सैम कोंस्टास कह रहे हैं कि ये अनजाने में हो गया है, तो हैरानी होना स्वाभाविक है। विराट कोहली की इस घटना के बाद चारों तरफ आलोचना हो रही है। जहां भारत के पूर्व दिग्गज भी इसमें कोहली की गलती बता रहे हैं।