Home क्रिकेट आरपी सिंह के बेटे ने भारत छोड़ थामा इंग्लैंड का दामन, श्रीलंका...

आरपी सिंह के बेटे ने भारत छोड़ थामा इंग्लैंड का दामन, श्रीलंका सीरीज के लिए मिली टीम में जगह

520

RP Singh: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह (RP Singh) ने इंटरनेशनल लेवल समेत भारत के डोमेस्टिक क्रिकेट में लंबे समय तक खेला है. हाल ही में आई अपडेट के अनुसार आरपी सिंह के बेटे ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का दामन न थामकर इंग्लैंड के लिए खेलने का फैसला किया है और उससे भी दिलचस्प बात यह है कि आरपी सिंह के बेटे को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच में जारी टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड (England) की टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है.

RP Singh

आरपी सिंह के बेटे हैरी सिंह ने भारत के बजाए इंग्लैंड से खेलने का किया फैसला

RP Singh

आरपी सिंह (RP Singh) के बेटे हैरी सिंह (Harry Singh) ने पिछले महीने ही इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर के लिए अपना डेब्यू किया. आरपी सिंह के बेटे हैरी सिंह (Harry Singh) को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जल्द ही शुरू होने इंग्लैंड अंडर 19 के श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना है. इसी बीच इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG VS SL) के बीच में जारी टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड की फील्डिंग के दौरान हैरी सिंह को 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिला.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, 3 साल पहले आखिरी बार मिला था मौका

आरपी सिंह 1980 के दशक में कर चूके है टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व

आरपी सिंह (RP Singh) की बात करे तो उन्होंने 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल लेवल पर 2 मुकाबले खेले थे. इंटरनेशनल लेवल पर आरपी सिंह को टीम इंडिया के लिए कुछ खास खेलने के मौके मिले लेकिन घरेलू क्रिकेट आरपी सिंह के 150 से अधिक फर्स्ट क्लास विकेट है. आरपी सिंह (RP Singh) के बेटे हैरी सिंह अब इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने की कोशिश में लगे है. अगर ऐसा होता है हाल के वर्षों में यह पहला मौका जब किसी भारतीय खिलाड़ी का बीटा भारत के बजाए इंटरनेशनल लेवल पर किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करे.

यह भी पढ़े: जयदेव उनादकट का हुआ कमबैक, 6 महीने बाद पुजारा के साथ करेंगे इस टीम का प्रतिनिधित्व