Team India: टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेलनी है. 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के टीम सेलेक्शन को लेकर एक बड़ा अपडेट यह आ रहा है कि जिस खिलाड़ी ने 5 साल पहले बांग्लादेश के भारत आने पर टीम इंडिया के लिए दोहरा शतक जड़ा था. उसी खिलाड़ी को अजीत अगरकर लगभग 3 साल के बाद एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व करने का मौका दे सकते है.

Team India

मयंक अग्रवाल ने साल 2019 में इंदौर में जड़ा दोहरा शतक

Team India

इंदौर के होल्कर मैदान पर खेले गए इंडिया बनाम बांग्लादेश (IND VS BAN) टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 243 रनों की मैराथन पारी खेली थी. अपनी इस 243 रनों की पारी खेलने के लिए मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों का सामना किया था. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपनी इस पारी में 28 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे. मयंक अग्रवाल की इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने मुकाबले में बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी.

Team India

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में 7 साल से नही मिला मौका, अब तूफानी शतक जड़ खिलाड़ी ने खटखाया सेलेक्टर्स का दरवाजा

मयंक अग्रवाल को 3 साल बाद मिल सकता है कमबैक का मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ए के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. अगर मयंक अग्रवाल दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के पहले राउंड के मुकाबले में अपने बल्ले से कुछ इसी तरह बड़ी पारी खेल देते है तो सेलेक्शन कमेटी तीसरे ओपनर बल्लेबाज के विकल्प के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकते है.

यह भी पढ़े: जयदेव उनादकट का हुआ कमबैक, 6 महीने बाद पुजारा के साथ करेंगे इस टीम का प्रतिनिधित्व